Sikh Murder in America: अमेरिका में बुजुर्ग सिख की हत्या के मामले में संदिग्ध गिरफ्तार
64 वर्षीय भारतीय सिख परमजीत सिंह की हत्या के मामले में एक संदिग्ध एंथनी क्रीटर रोड्स को गिरफ्तार किया है।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Sun, 01 Sep 2019 04:52:49 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Sep 2019 05:06:18 PM (IST)
वाशिंगटन। अमेरिका में पुलिस ने भारतीय सिख की हत्या के मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है। 64 साल के परमजीत सिंह की हत्या कैलिफोर्निया प्रांत में कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में 21 साल के एंथनी क्रीटर रोड्स को गिरफ्तार किया है।
परमजीत तीन साल पहले भारत से अमेरिका गए थे और कैलिफोर्निया के ट्रेसी शहर के नामचीन सिखों में उनकी गिनती होती थी। 25 अगस्त की शाम ग्रेचेन टैली पार्क में टहलने गए परमजीत की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। इस घटना के बाद से शहर के सिख समुदाय में रोष है। इस हत्याकांड को अमेरिका में सिखों के खिलाफ होने वाले नफरत के अपराध से भी जोड़कर देखा जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक, सैन जोकिन काउंटी सुपीरियर कोर्ट में एंथनी के खिलाफ सुबूत पेश कर उसकी गिरफ्तारी का वारंट हासिल किया गया। गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी भी ली गई। हत्या के कारण का अभी पता नहीं चला है। पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है।