Special and Expensive Banana: यह केला है बेहद खास, इसकी कीमत है 85.81 लाख रुपए, जानिए वजह
Special and Expensive Banana: एक साधारण से केले के कला का रूप देकर जबब दीवार पर चिपकाया तो उसकी कीमत आसमान छूने लगी।
By Yogendra Sharma
Edited By: Yogendra Sharma
Publish Date: Sun, 08 Dec 2019 10:48:46 PM (IST)
Updated Date: Mon, 09 Dec 2019 09:18:37 AM (IST)

न्यूयार्क। एक केले के कीमत कितनी हो सकती है, 5, 10 या ज्यादा से ज्यादा 15 रुपए। लेकिन एक केले का सौदा ऐसा भी हुआ है जिसको सुनकर आप चौंक जाएंगे और एक बार तो इस कीमत पर विश्वास भी नहीं करेंगे। इटली में एक केला 85.81 लाख रुपए में बिका है। यह केला अब तक बिका सबसे महंगा केला है। इसकी स्वाद और सूरत से ज्यादा यह अपनी कीमत से शोहरत पा गया।
दरअसल, इटली के प्रसिद्ध कलाकार मौरिजियो ने एक केले को डक्ट टेप के जरिए दीवार से चिपकाया और उनका यह कारनामा बेहतरीन आर्ट में शुमार हो गया। कला के इस अदभुत नमूने को को 'कॉमेडियन' नाम दिया गया है. कलाकार मौरिजियो की इस कलाकारी की कीमत 85.81 लाख रुपए है। तस्वीरों में भी साफ दिखाई दे रहा हैं कि केले को डक्ट टेप के जरिए चिपका दिया गया है। इसको देखकर कुछ खास महसूस भी नहीं होता है, लेकिन यह बहुत खास और कीमती है।
पैरोटिन गैलरी के मालिक इमैनुएल पैरोटिन के मुताबिक केला ग्लोबल बिजनेस और ह्यूमर का प्रतीक है। कला के लिए इस्तेमाल किए गए केले को मियामी के ही एक ग्रोसरी स्टोर से खरीदा गया था, जिसको बाद में मियामी बीच पर आर्ट बेसल में बुधवार को 85.81 लाख रुपये यानी करीब 120,000 डॉलर में बेचा गया। पेरिस की आर्ट गैलरी पैरोटिन में बुधवार को इस मशहूर केले को प्रदर्शनी के लिए रखा गया।
हालांकी अभी तक इस बात की डजानकारी नहीं मिल पाई है कि बेहद महंगा यह केला कितने दिनों में खराब हो जाएगा। कलाकार मौरिजियो कैटेलन कुछ समय पहले उस वक्त चर्चा में आए थे जब उन्होंने 18 कैरेट की गोल्ड की टॉयलेट सीट बनाई थी।