
एजेंसी, नई दिल्ली। दुनिया भर में बढ़ता मोटापा अब कॉर्पोरेट सेक्टर तक चिंता का विषय बन गया है। चीन की प्रसिद्ध टेक कंपनी Insta360 (Arashi Vision Inc) ने अपने कर्मचारियों के लिए एक अनोखी स्कीम शुरू की है - ‘मिलियन युआन वेट लॉस चैलेंज’। इस कार्यक्रम के तहत जो कर्मचारी वजन घटाएंगे, उन्हें मोटी रकम का बोनस मिलेगा। कंपनी ने इसके लिए करीब 1 मिलियन युआन (लगभग ₹1.24 करोड़) का बोनस पूल तैयार किया है।
इस चैलेंज में भाग लेने के लिए कर्मचारी को बस रजिस्ट्रेशन कराना होता है। इसके बाद हर आधा किलो वजन कम करने पर 500 युआन (करीब ₹6,200) का इनाम मिलता है। यानी अगर कोई कर्मचारी 1 किलो वजन घटाता है, तो उसे 1,000 युआन (लगभग ₹12,400) मिलते हैं।
कंपनी ने इस योजना में एक दिलचस्प शर्त भी जोड़ी है - अगर कोई प्रतिभागी वजन घटाने के बाद फिर से वजन बढ़ा लेता है, तो उसे 800 युआन (करीब ₹9,920) प्रति आधा किलो का जुर्माना देना होगा। यानी जितना वजन घटाने पर बोनस मिलेगा, उतना बढ़ने पर नुकसान भी होगा।
इस साल की सबसे बड़ी विजेता बनीं जेन-जी कर्मचारी जी याकी, जिन्होंने 90 दिनों में 20 किलो वजन घटाया और 20,000 युआन (करीब ₹2.48 लाख) का इनाम जीता। जी ने कहा, “यह सुंदरता नहीं, बल्कि स्वास्थ्य को लेकर सबसे बेहतरीन चुनौती थी।”
कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य कर्मचारियों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। इस योजना से कर्मचारियों में उत्साह बढ़ा है और कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल बना है।
सोशल मीडिया पर लोग इस अनोखे प्रयोग की सराहना कर रहे हैं। कुछ ने इसे कर्मचारियों के स्वास्थ्य के लिए रचनात्मक कदम बताया, जबकि कुछ ने वजन बढ़ने पर जुर्माना लगाने को कठोर करार दिया।