PUBG को चीन में नहीं मिली स्वीकृति, तो देशभक्ति वाला 'गेम फॉर पीस' किया लॉन्च
यूजर्स का कहना है कि खेल करीब-करीब पबजी की तरह ही है, जिसमें बस खून-खराबा नहीं है।
By Shashank Shekhar Bajpai
Edited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Thu, 09 May 2019 11:18:31 AM (IST)
Updated Date: Thu, 09 May 2019 11:22:42 AM (IST)

बीजिंग। प्लेयर अननोन्स बैटलग्राउंड (PUBG) के मोबाइल संस्करण को मॉनीटाइज करने के लिए एक साल तक चीनी नियामकों से स्वीकृति के इंतजार के बाद पब्लिशर टैंसेंट ने इस गेम के टेस्ट वर्जन को बंद कर दिया है। इस गेम की जगह अधिक राष्ट्रभक्ति वाला वर्जन- 'गेम फॉर पीस' लॉन्च किया है।
टैंसेंट ने कहा कि गेम फॉर पीस उन आकाशीय योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता है, जो हमारे देश के हवाई क्षेत्र की रक्षा करते हैं। इसमें आतंकवाद-निरोधी थीम है। हालांकि, वेईबो यूजर्स ने खेल को करीब-करीब हर तरह से पबजी की तरह ही है। इस नए वर्जन में मरने के बजाय कैरेक्टर थोड़ी देर के लिए गिरते हैं और फिर वापस उठते हैं व अलविदा कहते हैं।
हालांकि, वेईबो यूजर्स ने नोट किया है कि जब उन्होंने PUBG वर्जन को गेम ऑफ पीस से अपडेट किया, तो उन्होंने PUBG में जो प्रोग्रेशन बनाया था, वह भी ट्रांसफर हो रहा था। टैरेंट ने गेम फॉर पीस को चीन के नियामकों के साथ पारित करने के लिए पर्याप्त बदलाव किए हैं, जिससे कंपनी इन-गेम आइटम के लिए शुल्क ले सकती है।
चीन में खिलाड़ी अभी भी पबजी के पीसी संस्करण को स्टीम के माध्यम से एक्सेस कर पाएंगे, जो वहां कुछ हद तक ग्रे रेग्युलेटरी एरिया में काम करता है।