60 साल तक दबी रही आइंस्टाइन की मौत से जुड़ी यह तस्वीर
18 अप्रैल 1955 की सुबह लाइफ मैगजीन के संपादक ने फोटोग्राफर रॉल्फ मोर्से को अलबर्ट आइंस्टाइन की मौत की खबर दी।
By
Edited By:
Publish Date: Sat, 03 Sep 2016 08:06:07 AM (IST)
Updated Date: Sat, 03 Sep 2016 08:16:45 AM (IST)

18 अप्रैल 1955 की सुबह लाइफ मैगजीन के संपादक ने फोटोग्राफर रॉल्फ मोर्से को अलबर्ट आइंस्टाइन की मौत की खबर दी। मोर्से ने तुरंत कैमरा उठाया और अपने नॉर्दन न्यूजर्सी के घर से 90 मील दूर प्रिंसटन की ओर ड्राइव करने लगे जहां के अस्पताल में आइंस्टाइन की मृत्यु हुई थी। मोर्से सीधे वहीं पहुंचे।
जैसी उम्मीद थी, वहां प्रेस के साथ दूसरे लोगों की भी भीड़ थी। मोर्से ने तुरंत वहां से आइंस्टाइन के इंस्टिट्यूट फॉर एडवांस स्टडीज के दफ्तर की ओर रुख किया। रास्ते में उन्होंने स्कॉच का एक बॉक्स यह सोचकर खरीद लिया कि अगर कोई आइंस्टाइन की मौत पर बात नहीं करेगा तो शायद स्कॉच की बोतल काम कर जाए।
मोर्से ने स्कॉच की बोतल बिल्डिंग के सुपरिटेंडेंट को दी तो उसने मोर्से के लिए प्रसिद्ध वैज्ञानिक आइंस्टाइन का वो कमरा खोल दिया जहां से दुनिया को कई शोध मिले और मौत से एक घंटे पहले तक 76 साल के आइंस्टाइन वहां बैठते थे। मोर्से ने महान वैज्ञानिक के अंतिम समय की कई तस्वीरें लीं और उत्साह से अपने दफ्तर पहुंचे।
वहां उन्हें सूचना मिली कि संपादक ईडी थॉम्पसन बेसब्री से उनका इंतजार कर रहे हैं। मोर्से भागते हुए ईडी के कमरे में पहुंचे तो मालूम हुआ कि आइंस्टाइन के बेटे का फोन आया था और वे इन फोटो के साथ स्टोरी नहीं लगा सकते। उसके बाद ये फोटो अलमारी में दफन हो गए। आखिरकार 60 साल बाद ये फोटो बाहर आईं।