The Kerala Story: केरल स्टोरी की दुनिया भर में धूम, अमेरिका-कनाडा के 200 सिनेमाघरों में रिलीज
भारतीय अमेरिकी पत्रकारों से सेन ने कहा कि इस आंदोलन को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और जागरूकता बढ़ाना चाहिए। ...और पढ़ें
By Navodit SaktawatEdited By: Navodit Saktawat
Publish Date: Sat, 13 May 2023 07:41:12 PM (IST)Updated Date: Sat, 13 May 2023 07:43:10 PM (IST)

फिल्म "द केरल स्टोरी" शुक्रवार को अमेरिका और कनाडा में 200 से ज्यादा सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन ने कहा, "द केरल स्टोरी" सिनेमा की रचनात्मक सीमाओं से परे एक मिशन है। वर्चुअल कार्यक्रम में भारतीय अमेरिकी पत्रकारों से सेन ने कहा कि इस आंदोलन को दुनिया भर के लोगों तक पहुंचना चाहिए और जागरूकता बढ़ाना चाहिए। इस फिल्म के निर्माता विपुल शाह ने कहा इस समस्या को लोगों से छिपाया गया। केरल में लंबे समय से मौजूद इस समस्या के बारे में पूरी दुनिया को जानकारी होनी चाहिए।
हमने दुनिया भर में इस मुद्दे पर विचार-विमर्श शुरू करने के लिए यह फिल्म बनाई। शाह ने एक सवाल के जवाब में कहा, यह ईमानदार और सच्ची फिल्म है, जिसे शुरुआत में कोई समर्थन नहीं मिला, लेकिन केवल छह दिनों में बाक्स आफिस पर शानदार सफलता के साथ दुनिया भर में इसे रिलीज करने की तैयारी है।
गौरतलब है कि एक तरफ जहां भाजपा शासित राज्य फिल्म "द केरल स्टोरी" को टैक्स फ्री कर रहे हैं, वहीं बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने राज्य में फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है। फिल्म "द केरल स्टोरी" गत पांच मई को देश भर में रिलीज हुई है। इस फिल्म में तीन लड़कियों की कहानी बताती है जिन्होंने मतांतरण कर इस्लाम स्वीकार कर लिया और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) में शामिल हो गईं।