सात साल से एक इंच भी नहीं हिला यह छिपकली जैसा जीव, बिना खाए सालों रह सकता है जिंदा
यूरोप की गुफाओं में रहने वाले इस जीव ने पूरी तरह से अंधेरे में जीवन को अपना लिया है।
By Shashank Shekhar Bajpai
Edited By: Shashank Shekhar Bajpai
Publish Date: Sun, 09 Feb 2020 01:30:33 PM (IST)
Updated Date: Wed, 12 Feb 2020 10:10:55 AM (IST)

बोस्निया की गुफा में रहने वाला छिपकली जैसा दिखने वाला जीव सालमंदर (Salamander) बीते सात साल में एक इंच भी अपनी जगह से नहीं हिला है। यह जीव लगभग एक फुट लंबा है और इस दुनिया में 100 साल तक जीवित रह सकता है। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, बोस्निया और हर्जेगोविना में छिपकली जैसा दिखने वाला जीव 2,569 दिनों से एक इंच भी नहीं खिसका है।
हंगरी के बुडापेस्ट में ईटवोस लोरैंड विश्वविद्यालय में गेर्ली बलाज ने न्यू साइंटिस्ट को बताया वे चारों ओर लटक रहे हैं, लगभग कुछ भी नहीं कर रहे हैं। यूरोप की गुफाओं में रहने वाले इस जीव ने पूरी तरह से अंधेरे में जीवन को अपना लिया है, जिनकी त्वचा और अविकसित आंखें उन्हें अंधा बना रही हैं। शायद यह एक वजह है कि वे अपनी जगह से आगे नहीं बढ़ रहे हैं। गुफा में रहने वाले इस जीव के लिए एक साल तक एक स्थान से नहीं बढ़ना असामान्य नहीं है।
लेकिन इस सालमंदर ने सात साल से अपनी जगह से नहीं हिलकर सबको चौंका दिया है। जिन गुफाओं में सालमंदर रहते हैं, वहां भोजन दुर्लभ ही मिलता है। द इंडिपेंडेंट में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, जब भी वे सक्षम होते हैं तो कभी-कभी छोटे कीड़े-मकोड़े, घोंघे और कीड़ों को खाते हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि ये जीव खाने के बिना वर्षों तक जी सकते हैं और वे बहुत अधिक असामाजिक हैं और अन्य जानवर उनका शिकार नहीं करते हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सालमंदर अपने चिल मोड से तभी बाहर निकलते हैं, जब उन्हें एक साथी की तलाश करनी होती है। यह हर 12 साल या उससे अधिक समय में एक बार होता है।