रूसी खुफिया एजेंसी के कार्यालय पर हमला, तीन मरे
हमलावर का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। वह मारा जा चुका है। एफएसबी ने केजीबी का स्थान लिया है। ...और पढ़ें
By Edited By:
Publish Date: Fri, 21 Apr 2017 06:33:32 PM (IST)Updated Date: Fri, 21 Apr 2017 06:36:26 PM (IST)
मास्को। रूस की खुफिया एजेंसी एफएसबी के कार्यालय पर एक बंदूकधारी ने हमला कर दिया। इसमें एजेंसी के एक अधिकारी समेत तीन लोग मारे गए। एक अन्य घायल है। हमलावर का ब्योरा सार्वजनिक नहीं किया गया है। वह मारा जा चुका है। एफएसबी ने केजीबी का स्थान लिया है।
जानकारी के मुताबिक, एफएसबी के सुदूर पूर्व खाबरोवस्क स्थित कार्यालय पर हमला हुआ। खुफिया एजेंसी ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा कि हमलावर मेटल डिटेक्टर को धता बताते हुए रिसेप्शन तक जा पहुंचा और वहां मौजूद लोगों पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने उसे तुरंत मार गिराया।
एफएसबी ने घटना या बंदूकधारी के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी है। रूसी अधिकारियों ने अभी तक इसे आतंकी हमला भी नहीं बताया है। सोशल मीडिया पर पोस्ट तस्वीरों में एफएसबी कार्यालय को स्पेशल दस्ते के घेरे में देखा गया है। अप्रैल की शुरुआत में आतंकियों ने सेंट पीटर्सबर्ग मेट्रो ट्रेन पर हमले किए थे। अब खुफिया एजेंसी के कार्यालय को निशाना बनाया गया है।