मल्टीमीडिया डेस्क। सोशल मीडिया आज हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। देश में आज आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटीज तक यूट्यूब जैसे प्लेटफाॅर्म के जरिए करोड़ों की कमाई कर रहे हैं और स्टार बन गए हैं। अब ऐसा कौन है आज सोशल मीडिया स्टार नहीं बनना चाहेगा। फेसबुक, ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम, यूट्यूब तक के जरिए स्टार बनने के लिए आपको कुछ बाते ध्यान रखनी होगी। आइए यहां जानते हैं कुछ ऐसे टिप्स जो आपके स्टार बनने के सफर में काम के हो सकते हैं :
1. जिस चीज को लेकर आपको पैशन हो, उस पर फोकस करें। आइडियाज निकालें, उसे लिख लें और यह सुनिश्चित कर लें कि वह कंटेंट इंटरेस्टिंग या इंस्पाइरिंग होना चाहिए। जो आप वाकई दिल से करना चाहते हैं, वही चुनें।
2. अगर आप आइडियाज के साथ स्ट्रगल कर रहे हैं तो देखें कि अभी क्या लोकप्रिय है और उस हिसाब से अपने काम को प्रेरित करें। ट्रेंड्स क्या है इसका ध्यान रखें।
3. जरूरी नहीं कि फेसबुक या ट्विटर के लिए बनाया वीडियो यूट्यूब के हिसाब से अलग हो सकता है। या यूं कहें कि एक प्लेटफाॅर्म पर जो काम कर गया हो, वह दूसरे पर भी करेंगा। इसलिए सही प्लेटफाॅर्म का चयन करें।
देखिए हिरण का सड़क पार करने का तरीका, बाइक सवार के ऊपर से कूदा
4. अगर आप अपना काम प्रमोट कर रहे हैं तो टैग करना न भूलें। ऐसे टैग यूज करें जो कि आपके लिए कारगर साबित हो।
5. जरूरी नहीं है कि आप जो कर रहे हों, उसे हर कोई पसंद करें, इसलिए निगेटिव फीडबैक पर फोकस न करें। हालांकि यूट्यूब और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफाॅर्म आपको नकारात्मक शब्दों को ब्लाॅक करने की अनुमति देचा है। आप कुछ शब्द या कमेंट्स बैन कर सकते हैं।
6. एक बार आपको फाॅलोअर्स मिलने लगते हैं तो उनके साथ जुड़कर आपका चैनल आगे बढ़ेगा। आपको आपके आॅडियंस के साथ संपर्क में रहना चाहिए।
7. कोई भी रातोंरात सोशल मीडिया स्टार नहीं बन जाता है। असफल होने से मत डरिए। चीजें मन मुताबिक न हों तो उस पर विचार कीजिए और उसमें सुधार करें।
8. यूट्यूब पर चैनल्स विज्ञापनों के जरिए पैसा कमाते हैं लेकिन ब्रांड और स्पांसरशिप डील्स बड़ा पैसा लाती है। इसके जरिए काफी पैसा कमाया जा सकता है इसलिए आपका कंटेंट इंटरेस्टिंग होना चाहिए।