खून की नस बनाने वाला 3डी प्रिंटर तैयार
वैज्ञानिकों ने खून की नस बनाने के लिए पहला 3डी बायो प्रिंटर विकसित किया है। इसके जरिये विभिन्न कृत्रिम अंग बनाना संभव हो सकेगा।
By
Edited By:
Publish Date: Mon, 26 Oct 2015 07:40:38 PM (IST)
Updated Date: Mon, 26 Oct 2015 07:41:09 PM (IST)
बीजिंग। वैज्ञानिकों ने खून की नस बनाने के लिए पहला 3डी बायो प्रिंटर विकसित किया है। इसके जरिये विभिन्न कृत्रिम अंग बनाना संभव हो सकेगा। सिचुआन प्रांत के चेंगदू स्थित सिचुआन रिवोटेक कंपनी ने इस प्रिंटर को विकसित किया है।
कंपनी के अधिकारी यांग केंग ने कहा, "खून की नस बनाने की 3डी बायो प्रिंटिंग तकनीक में सफलता का अर्थ है कि हमने स्टेम सेल आधारित 3डी बायो प्रिंटिंग तकनीक में महारत हासिल कर ली है।" इस प्रक्रिया से जुड़े विशेषज्ञ जेम्स केंग ने कहा कि किसी अंग को कृत्रिम तरीके से विकसित करते समय खून की नसें अत्यावश्यक होती हैं।
इन्हीं नसों की सहायता से अंगों तक पोषण पहुंचता है। केंग और उनकी टीम ने बायोसिंस्फेयर नाम की आदर्श बायो-स्याही तैयार की है। इसका प्रमुख लक्ष्य अंगों के पुनर्निर्माण का रास्ता तैयार करना है। केंग ने बताया, "हमने 3डी बायो प्रिंटर, बायोसिंस्फेयर तकनीक और क्लाउड कंप्यूटिंग की सहायता से सफलतापूर्वक खून की नस बनाई है।"