लंदन। एक ब्रिटिश महिला अपनी मां की मौत से दुखी है और उसे इससे भी ज्यादा दुख यह है कि मां के अखिरी समय में वह उसका हाथ भी नहीं थाम सकी। दरअसल, महिला को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था और इस वजह से उसे इलाज के लिए अलग-थलग कर दिया गया था। उसकी बेटी कैरोलाइन हॉप्टन ने कहा कि COVID-19 से संक्रमित पाए जाने का मतलब था कि उसे अलग-थलग कर दिया गया था। लिहाजा, वह मां के अंतिम समय में न तो उसके साथ रह पाई और न ही उसका हाथ थाम सकी।
होपटन ने ट्विटर पर अपनी मां की मुस्कुराती हुई तस्वीर के साथ एक भावनात्मक श्रद्धांजलि पोस्ट की। उसने लिखा- कोरोना ने कल रात मेरी प्यारी मां के अंतिम क्षणों में उसका हाथ पकड़ने से मुझे रोक दिया। शनिवार की सुबह उसे भर्ती कराए जाने के बाद से अलगाव में रख दिया गया था, जहां अकेले में उसकी मौत हो गई। उनका इस तरह से जाना मेरे लिए और भी ज्यादा विनाशकारी था। कितने ही अन्य परिवार इसी हालात से गुजरेंगे?
इस पोस्ट को एक हजार से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया है और कई लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में श्रद्धांजलि दी है। एक यूजर ने लिखा- मैं कल्पना कर सकता हूं कि यह कैसा लगता है। हालांकि, मुझे पता है कि माता-पिता को खोने पर कैसा लगता है, वह आपसे प्यार करती थीं और आप उससे प्यार करती थीं और प्यार होने पर दूरी कुछ भी नहीं है।
बताते चलें कि चीन के वुहान शहर से फैली यह महामारी अब दुनिया के 160 देशों को अपनी चपेट में ले चुकी है। चीन के बाहर इस वायरस की सबसे ज्यादा मार इटली में पड़ी है। हालांकि, फ्रांस, स्पेन, जर्मनी और ब्रिटेन सहित यूरोप में भी इस वायरस ने हजारों लोगों को अपना शिकार बनाया है। वायरस की वजह से दुनियाभर में मृतकों की संख्या बढ़कर सात हजार से ज्यादा हो चुकी है। वहीं, दुनियाभर में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर एक लाख 70 हजार से ज्यादा हो चुकी है।