Bilaspur Education News: बिलासपुर के कालेजों में बीएड, डीएलएड में प्रवेश के लिए चल रही काउंसिलिंग
बिलासपुर जिले के कालेजों में बीएड, डीएलएड और फार्मेसी कालेजों में गुस्र्वार को काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। ...और पढ़ें
By Yogeshwar SharmaEdited By: Yogeshwar Sharma
Publish Date: Thu, 29 Dec 2022 04:11:57 PM (IST)Updated Date: Thu, 29 Dec 2022 04:11:57 PM (IST)

Bilaspur Education News: बिलासपुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिलासपुर जिले के कालेजों में बीएड, डीएलएड और फार्मेसी कालेजों में गुस्र्वार को काउंसिलिंग की प्रक्रिया चल रही है। इसके बाद विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इसके साथ ही शहीद नंद कुमार पटेल यूनिवर्सिटी से संबद्ध बीएड कालेजों में 1344 सीटों पर प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हो रही है। वहीं, डीएलएड की 6710 सींटें हैं। इनमे 3302 सीटों पर प्रवेश हो चुके हैं। बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा के कालेजों में 845 सीटें बिलासपुर में सीएमडी कालेज, डीपी विप्र शिक्षा कालेज, मौलाना आजाद कालेज, पीजीबीटी, डीएलएस, शुभम शिक्षण संस्थान, महामाया कालेज की 70 से 80 प्रतिशत तक सीटें भर गई हैं। इन कालेजों में 80 प्रतिशत सीटें खाली हैं।
बीफार्मा, डी फार्मा व एम फार्मा में दाखिले के लिए काउंसिलिंग 28 दिसंबर से चल रही है और 31 दिसंबर तक होगी। 28 व 29 दिसंबर को आनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इस तिथि में सभीदस्तावेजों की जांच की जाएगी। 30 दिसंबर को प्रवेश के लिए सीटें उपलब्ध कराई जाएगी। इन सीटों पर 31 दिसंबर की सुबह 10 से शाम पांच बजे तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। इसमें प्रवेश को लेकर शुल्क को लेकर छात्रों द्वारा शिकायत की जा रही है। छात्रों का आरोप है कि कुछ कालेजों ने ज्यादा पैसा वसूल रहे हैं। जिन छात्रों ने पैसा नहीं दिया। उनका कांउसिलिंग में नाम आने के बाद भी प्रवेश नहीं दिया गया।
अब फिर से सभी कालेज प्रबंधन विद्यार्थियों से ज्यादा पैसा वसूलने की तैयारी कर रहे हैं। दूसरी ओर जीटीबी कालेज की छात्रों ने वीडियो व आडियो रिकार्डिंग के साथ ज्यादा फीस मांगने की शिकायत की है। आडियो-वीडियो में कालेज के स्टाफ के साथ शुल्क को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इसमें यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जांच कमेटी बनाई है। ज्यादा शुल्क वसूलने को लेकर छात्र परेशान हैं अैर असमंजस में हैं।