Bilaspur News: पीएचई विभाग ने अचानक 15 टेंडर एक साथ किया निरस्त
Bilaspur News: विधानसभा सत्र में सवाल उठा और टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत हुई
By Manoj Kumar Tiwari
Edited By: Manoj Kumar Tiwari
Publish Date: Sun, 01 Jan 2023 04:37:43 PM (IST)
Updated Date: Sun, 01 Jan 2023 04:37:43 PM (IST)

Bilaspur News: बिलासपुर। जल जीवन मिशन योजना के तहत काम शुरू करने के लिए पीएचई विभाग से अलग-अलग टेंडर जारी किए गए थे। टेंडर में गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। इसके बाद विभाग के अफसर ने अचानक सभी 15 टेंडर को एक साथ निरस्त कर दिए।
जल जीवन मिशन में चल रहे कामों के लिए हो रहे टेंडर गड़बड़ी के मामले में जनवरी से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र से सवाल लगाया गया है, जिसका जवाब देने के लिए पीएचई विभाग को आदेश दिया गया है। अफसर ने जवाब देने के बजाए गड़बड़ी को छुपाते हुए एकाएक सभी टेंडरों को निरस्त कर दिए। टेंडरों में गड़बड़ी मिली थी नियम व शर्तों का पालन किए बिना ही कुछ घंटों के लिए टेंडर निकाला गया और अपने चहते ठेकेदारों को दे दिया गया। उनमें से एकाएक 15 टेंडरों को अपरिहार्य कारण का हवाला देते हुए निरस्त कर दिया ताकि विधानसभा में टेंडर गड़बड़ी का मामला उठने पर कार्रवाई के तौर पर जवाब में निरस्त करना बताया जा सके। इस पूरे मामले में विभाग के अफसर टेंडर निरस्त करने की मुख्य कारण नहीं बता पा रहे हैं।
अफसरों के लापरवाही से काम अटका
जल जीवन मिशन योजना के तहत शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों के घर घर पेयजल पहुंचाना है। लेकिन विभाग के अफसरों के लापरवाही के कारण काम धीमी गति से चल रहा है। अफसर अपने ठेकेदारों को फायदा दिलाने के चक्कर में नियम कायदे को ताक में रखकर टेंडर जारी कर रहे हैं। इसका प्रभाव योजना पर पड़ रहा है। गड़बड़ी की शिकायत आने के बाद भी शासन की ओर से अफसरों पर करवाई नहीं हो रही है।
इस गर्मी के मौसम में काम नहीं होगा पूरा
आने वाले इस गर्मी के मौसम में जल जीवन योजना का काम पूरा नहीं होने की आशंका जताई जा रही है। 15 टन डायरेक्शन निरस्त होने के बाद अब फिर से टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, लेकिन कब तक शुरू होगा इसके बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। लिहाजा इस गर्मी तक काम पूरा होना संभव नहीं है। ऐसे में आम जनता को पेयजल सप्लाई नहीं हो सकता।