नईदुनिया न्यूज, जांजगीर चांपा: एक युवक को हनी ट्रैप में फंसाकर 17 लाख रुपये की फिरौती मांगने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपितों में एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं। साइबर सेल और थाना जांजगीर की टीम ने सयुंक्त कार्रवाई करते हुए अपहृत युवक को सुरक्षित छुड़ाकर स्वजन को सौंप दिया। मामले का मुख्य आरोपित फरार है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मामले का पर्दाफाश करते हुए एसपी विजय पांडेय ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र के बंसतपुर में रहने वाले बुधराम साहू ने 12 जून की शाम थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसका बेटा किशन साहू घूमने निकला था। रात आठ बजे उसके मोबाइल पर किशन के मोबाइल से कॉल आया, जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि उसका बेटा एक लड़की के साथ आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है और उसका वीडियो बना लिया गया है और उसे छुड़ाने के लिए 17 लाख रुपये लेकर कोरबा रोड स्थित पहरिया के आगे बुलाया गया।
यह भी पढ़ें: सरकारी गाड़ी के बोनट पर बैठकर DSP की पत्नी ने काटा केक, VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल
साथ ही कॉल करने वाले ने धमकी दी कि रकम नहीं देने पर बेटे की हत्या कर दी जाएगी। फोन पर युवक के साथ मारपीट और गाली-गलौज की आवाजें सुनाई दीं। शिकायत मिलते ही एसपी विजय कुमार पांडेय, एएसपी उमेश कुमार कश्यप ने थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी और साइबर सेल प्रभारी सागर पाठक को आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
मुख्य आरोपित दीपक रात्रे ने ही लड़की बनकर किशन साहू से चैटिंग की थी। महिला आरोपित को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं मुख्य आरोपित दीपक रात्रे अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से एक बाइक, दो स्कूटी और अपहृत युवक का मोबाइल भी जब्त किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140 (2) के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा गया है।
युवक युवक किशन साहू की शादी तय हो चुकी है। दो दिन बाद रविवार को उसकी सगाई होने वाली है। मगर इसके दो दिन पहले ही वह हनी ट्रैप में फंस गया। मुख्य आरोपित युवक दीपक रात्रे ने लड़की बनकर मोबाइल में उससे चैटिंग की फिर इसके बाद गुरूवार 12 जून की रात किशन को खेत में मिलने के लिए बुलाया। जहां दो युवक और एक महिला मिली।
यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: कर्मचारियों और पेंशनभोगियों का डेटा ऑनलाइन, Employee Corner App से किया जाएगा अपडेट
साइबर सेल की टीम ने लोकेशन ट्रेस कर पहरिया के आगे खेतों में स्थित एक बोर के मकान में दबिश दी और आरोपित अभय कुमार सूर्यवंशी कुलीपोटा थाना जांजगीर को गिरफ्तार कर अपहृत किशन साहू को मुक्त कराया। पूछताछ में अभय ने बताया कि उसने महिला साथी आयशा बेगम उर्फ अन्नू उर्फ अस्मिता साहू (26) और दीपक रात्रे के साथ मिलकर युवक को पहले वाट्सएप पर फंसाया और फिर बहला-फुसलाकर मिलने के लिए बुलाया। जहां महिला के साथ उसका अश्लील वीडियो बनाया गया।
आरोपित अभय सूर्यवंशी का बाजार में 60 हजार का कर्ज है जिसे चुकाने के लिए उन्होंने यह योजना बनाई थी। महिला को गलत काम के लिए 50 हजार रूपये देंने की बात करके बुलाया गया था। युवक के पिता से जो भी रकम मिलता उसमें से 50 हजार महिला को देते और बाकी पैसे से वे ऐश करते। आरोपितों ने 17 लाख रूपये की मांग इसलिए की थी कि ज्यादा रकम की मांग करने पर आठ दस लाख तो मिल ही जाएंगे।