चार डंपर, दो ट्रैक्टर, जेसीबी जब्त
रेत खदानों से निकल रहे थे ओवर लोड डंपर फोटो 11 सौंसर थाने में खड़े किए गए जब्त वाहन सौंसर। सौंसर क्षेत्र की नदियों से निकल रहे ओवर लोड परिवहन को लेकर गुरुवार को सौंसर प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम दीपक कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में ताबड़तोड़ᅠधरपकड़ कार्रवाई की गई। बेरडी क्षेत्र की नदियों से प्रतिदिन 300 ओवर लोड रेत की गा़ि
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 12 Jun 2020 04:16:19 AM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Jun 2020 04:16:19 AM (IST)

रेत खदानों से निकल रहे थे ओवर लोड डंपर
फोटो 11
सौंसर थाने में खड़े किए गए जब्त वाहन
सौंसर। सौंसर क्षेत्र की नदियों से निकल रहे ओवर लोड परिवहन को लेकर गुरुवार को सौंसर प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम दीपक कुमार वैद्य के मार्गदर्शन में ताबड़तोड़ धरपकड़ कार्रवाई की गई। बेरडी क्षेत्र की नदियों से प्रतिदिन 300 ओवर लोड रेत की गाड़ियां पार होने को लेकर प्रमुखता से खबर प्रकाशित की गई थी। प्रशासन के द्वारा रेत से भरे 4 डंपर, 2 ट्रैक्टर को प्रशासन ने जब्त कर सौंसर थाने में लाकर जमा कर दिया,मिली जानकारी के अनुसार सौंसर प्रशासन के द्वारा अचानक रेत से भरे डंपर पर कार्रवाई के बाद में रेत का औवर लोड परिवहन करने वाले डंपर मालिकों में खलबली मच गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस और राजस्व अधिकारियों के द्वारा सौसर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले नदियों रेत खदानों एवं सड़कों पर ओवर लोड होकर दौड़ने वाली डंपर पर देर रात तक सर्चिंग और कार्रवाई जारी रही। सौंसर थाने में चार डंपर और एक जेसीबी मशीन 2 ट्रैक्टर को पकड़कर लाया गया। जिसमें हर हर नर्मदे आईवा क्रमांक एमएच 40 बीजी 6637, एमएच 40 बी.जी.7454, एमएच 40 बी एल 6590 आदि शामिल हैं। इस दौरान कार्रवाई में एसडीएम दीपक कुमार वैद्य तहसीलदार डॉ अजय भूषण शुक्ला डीएसपी एसपी सर थाना प्रभारी सियाराम सिंह गुर्जर आदि उपस्थित थे।