मछली तस्करों ने किया वन चौकी पर हमला, प्रभारी घायल
छिंदवाड़ा। पेंच पार्क अंतर्गत आने वाली ढोंगरगांव वन चौकी पर शुक्रवार की सुबह मछली तस्करों ने हमला कर वन चौकी प्रभारी को घायल कर दिया। मामला बिछुआ थाना अंतर्गत खमारपानी चौकी का है। सुबह के समय वन चौकी प्रभारी डिप्टी रेंजर राजेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी मछली की तस्करी की जा रही है जिसके आधार पर चौकी के सामने वाहन चैकिंग की
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sat, 01 Aug 2020 04:13:09 AM (IST)
Updated Date: Sat, 01 Aug 2020 04:13:09 AM (IST)
छिंदवाड़ा। पेंच पार्क अंतर्गत आने वाली ढोंगरगांव वन चौकी पर शुक्रवार की सुबह मछली तस्करों ने हमला कर वन चौकी प्रभारी को घायल कर दिया। मामला बिछुआ थाना अंतर्गत खमारपानी चौकी का है। सुबह के समय वन चौकी प्रभारी डिप्टी रेंजर राजेश शर्मा को मुखबिर से सूचना मिली थी मछली की तस्करी की जा रही है जिसके आधार पर चौकी के सामने वाहन चैकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दो बोलेरो वाहनों को रोका गया तो वाहन से उतरकर तीन लोगों ने डिप्टी रेंजर पर हमला कर दिया। वन चौकी प्रभारी राजेश शर्मा ने बताया कि बोलेरो वाहन से राजकुमार, भूरा तथा दशका समेत एक दर्जन लोग उतरे तथा मारपीट करने लगे। बोलेरो वाहन में मछली भरी हुई थी मारपीट करने के बाद सभी फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार की शाम तक मामला कायम नहीं किया था तथा जांच में पुलिस जुटी हुई थी।