जिले के विधायकों को शाही एक्सपोर्ट की महिला कर्मचारियों ने लिखा पत्र
फोटो 8 - मजदूर हित में विधानसभा पर आवाज उठाने अपील की छिंदवाड़ा। शहर में शाही एक्सपोर्ट यूनिट के बंद होने पर कंपनी के सभी कर्मचारियों ने जिले की सातों ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 04 Aug 2020 04:02:54 AM (IST)Updated Date: Tue, 04 Aug 2020 04:02:54 AM (IST)

फोटो 8
- मजदूर हित में विधानसभा पर आवाज उठाने अपील की
छिंदवाड़ा। शहर में शाही एक्सपोर्ट यूनिट के बंद होने पर कंपनी के सभी कर्मचारियों ने जिले की सातों विधानसभा के विधायकों से विधानसभा में यह मुद्दा उठाने की अपील की है। अगामी समय मे विधानसभा कार्यवाही के दौरान इस मुद्दे को लेकर सदन में प्रश्न पूछने के लिए छिंदवाड़ा के विधायकों को पत्र लिखा है, साथ ही इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का भी ध्यानाकर्षण कराने की अपील की है। जिसमें उन्होंने शाही एक्सपोर्ट यूनिट किस आधार पर श्रम विभाग, जिला प्रशासन और शासन ने बंद की है इस बात की जानकारी मांगने का अनुरोध किया गया है। विधायकों को लिखे पत्र में शाही के कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते शाही एक्सपोर्ट ने छिंदवाड़ा में अपनी यूनिट बन्द करने का निर्णय लिया है,लाभ में होने के वावजूद भी कंपनी ने कागजों में अपना घाटा दर्शाया है। सभी कामगारों ने बीते 8 साल में कंपनी ने कितना मुनाफा छिंदवाड़ा से कमाया है और कितना खर्च किया है इस बात की संबंधित विभाग से सूक्ष्मता से जांच करने की अपील की है। कर्मचारियों का कहना है कि कोरोना संकट की इस घड़ी में वे सिर्फ 25 प्रतिशत सेलरी पर 6 माह काम करने तैयार थे जबकि बाकी की अन्य राशि का उन्होंने भविष्य में कभी दावा करने से भी इंकार किया। फिर ऐसी क्या वजह है कि शाही एक्सपोर्ट को बंद करने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने आदेश जारी किए है। इन्ही सभी बातों को लेकर आगामी महीनों में शुरू हो रहे विधानसभा सत्र में उनके हित की आवाज उठाने की मांग की है। साथ ही शिवराज सरकार को भी इस मुद्दे पर घेरने की मांग की है।