सामुदायिक स्वच्छता परिसर ऐसे कि देखते ही रहने का मन हो जाए
बाटम खबर स्वच्छ भारत अभियान फेस-2 के तहत 200 शौचालयों का हो रहा निर्माण फोटो 1 रामाकोना ग्राम पंचायत में बनाया गया सामुदायिक शौचालय फोटो 2 लहगड़ुआ में ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 08 Oct 2020 04:09:29 AM (IST)Updated Date: Thu, 08 Oct 2020 04:09:29 AM (IST)

बाटम खबर
स्वच्छ भारत अभियान फेस-2 के तहत 200 शौचालयों का हो रहा निर्माण
फोटो 1
रामाकोना ग्राम पंचायत में बनाया गया सामुदायिक शौचालय
फोटो 2
लहगड़ुआ में निर्मित शौचालय है आकर्षण का केंद्र
छिंदवाड़ा। गरीब कल्याण रोजगार में स्वच्छ भारत अभियान के तहत 200 ग्राम पंचायत में 3 लाख की लागत से सामुदायिक स्वच्छता परिसर का काम पूर्णता की ओर है। कलेक्टर सौरभ सुमन के निर्देशन में और जिला पंचायत सीईओ गजेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में इन परिसरों का निर्माण ग्राम पंचायतों द्वारा किया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान फेस-2 के तहत ओडीएफ प्लस की अवधारणा को पूर्ण करने हेतु प्रथम चरण में सामुदायिक शौचालय का निर्माण जिले में कराया जा रहा है। जिला कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लाख रुपये की लागत से इन परिसरों का निर्माण कराया जा रहा है। जिसमें स्वच्छ भारत से 2.10 लाख और 15वें वित्त से 90 हजार की राशि शामिल है। परिसरों के निर्माण से ग्राम पंचायत में न सिर्फ स्वच्छता का वातावरण तैयार होगा, जिससे ओडीएफ प्लस की अवधारणा को पूरा करने में सहायता मिलेगी। शुरुआती दौर में जनसंख्या बाहुल्य, हाट बाजार, पर्यटन स्थल आदि पंचायतों को चयनित किया गया है। ग्राम पंचायतों में निर्मित किए जा रहे स्वच्छता परिसरों में 3 रैंप बनाए गए हैं, साथ ही पुरुष यूनिट में 2 शौचालय व 2 यूरिनल, महिला शौचालय में भी 2 शौचालय व 2 यूरिनल बनाए गए हैं। जिले में नवाचार के तहत सभी परिसरों में दिव्यांग हेतु भी शौचालय बनाया गया है। जिले में बने स्वच्छता परिसरों की सुंदरता देखते ही बनती है। आकर्षक पेंटिंग और चित्रकारी से यह परिसर बहुत ही सुंदर नजर आते हैं।
वर्जन
स्वच्छता परिसर में तीन रैंप बनाए जा रहे हैं। पहली बार दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय और रैंप तैयार किया गया है। इन सार्वजनिक शौचालयों को सुरक्षित रखना ग्रामीणों की भी जिम्मेदारी है।
गजेंर्द्र सिंह नागेश, जिला पंचायत सीईओ