संजय बनारसे के निधन पर दी गई श्रद्धांजलि
फौटो 8 बड़ी माता मंदिर में दी गई श्रद्धांजलि छिंदवाड़ा। बड़ी माता मंदिर के परम सेवाभक्त ट्रस्ट सदस्य संजय बनारसे के निधन पर बड़ी माता मंदिर में श्रद्धांजल ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Thu, 08 Oct 2020 04:10:08 AM (IST)Updated Date: Thu, 08 Oct 2020 04:10:08 AM (IST)
फौटो 8
बड़ी माता मंदिर में दी गई श्रद्धांजलि
छिंदवाड़ा। बड़ी माता मंदिर के परम सेवाभक्त ट्रस्ट सदस्य संजय बनारसे के निधन पर बड़ी माता मंदिर में श्रद्धांजलि दी गई। वे सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षक रहे। साथ ही रामलीला में राम जी की सुंदर भूमिका निभाते थे। मराठा समाज में सक्रिय रहे और छोटी बाजार के हर धार्मिक, सामाजिक कार्यक्रमों में सलग्न रहे। स्वर्गीय संजय बनारसे को छोटी बाजार के सभी क्षेत्रवासियों, धर्मिक संस्थाओं के द्वारा मंगलवार रात को बड़ी माता मंदिर में समिति सदस्यों और श्री रामलीला मंडल के समिति सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी ने मिलकर प्रार्थना की कि संजय बनारसे हमारे बीच आज नहीं है। हम उनके परिवारजनों का ख्याल रख सकें, सभी संपर्क बनाए रखें, यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि संजय बनारसे के प्रति होगी। ईश्वर इस दुखद घड़ी में परिवार जन को सहन करने की शक्ति प्रदान करे।