
गेहूं 1650 और मक्का 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका
फोटो 10
हलवा खिलाकर व्यापारियों ने शुरू की खरीदी
फौओ 11
खरीदी के शुभारंभ पर मौके पर मौजूद रहे एसडीएम अतुल सिंह
छिंदवाड़ा। मुख्यमंत्री द्वारा मंडी शुल्क घटाकर 0.50 प्रतिशत किए जाने के एलान के बाद आखिरकार बुधवार को कृषि मंडी में अनाज की नीलामी प्रक्रिया शुरू हुई। इस मांग को लेकर अनाज व्यापारी हड़ताल कर रहे थे, जिसके कारण 24 दिनों तक मंडी बंद रही। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडी शुल्क 2 प्रतिशत से घटाकर 0.50 प्रतिशत किए जाने का एलान किया है। जिसके बाद अनाज व्यापारियों ने विधिवत नीलामी शुरू की। अनाज व्यापारी संघ द्वारा मंडी प्रांगण स्थित श्री हनुमान मंदिर में सुबह 10.30 बजे पूजा पाठ एवं हलवे का भोग लगाया गया। मंदिर प्रांगण में संघ मर्गदर्शक एवं वरिष्ठ व्यापारी उमेश अग्रवाल, नीरज पाटनी, गोपाल राठी के हाथों भगवान का पूजन कराया गया। जिसके बाद भंडारा किया गया। आतिशबाजी और बैंड बाजे के साथ नीलामी कार्य शुरू किया गया।
एसडीएम अतुल सिंह ने मंडी पहुंचकर सभी व्यापारियों को मंडी का काम शुरू होने पर बधाई दी और मंडी सुचारूᆬ रूप से चलाने के निर्देश मंडी सचिव अहिरवार को दिए। पहले दिन मंडी में करीब दो हजार क्विंटल गेहूं आया, जो 1500 से 1650 रुपये प्रति क्विंटल तक बिका। मक्का 1500 क्विंटल आई, जो कि 1050 से 1200 रुपये प्रति क्विंटल तक बिकी।
सोयाबीन 50 क्विंटल आई, जो 3400 से 3700 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। चना तथा अन्य दलहन की आवक भी दर्ज की गई। मंडी सचिव श्री अहिरवार ने बताया कि आने वाले दिनों में आवक कई गुना बढ़ने के आसार हैं। संघ अध्यक्ष प्रतीक शुक्ला एवं पूर्व अध्यक्ष आशु डागा ने सभी को मंडी शुरू होने पर शुभकामनाएं दीं तथा मुख्यमंत्री का आभार जताया। प्रतीक शुक्ला द्वारा सभी व्यापारियों को निर्देशित किया गया कि मंडी प्रांगण के अंदर खरीदी गई कृषि उपज का भुगतान केवल नकद करें। आरटीजीए द्वारा भुगतान नहीं किया जाएगा। सभी किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि अगर किसी व्यापारी के द्वारा अवैध कटौती की जाती है अथवा नकद भुगतान नहीं दिया जाता है तो वह संघ में आकर शिकायत कर सकता है। संघ द्वारा यथासंभव मदद की जाएगी।
वर्जन
सीएम के आश्वासन के बाद मंडी में नीलामी शुरू हो गई है, निश्चित तौर पर किसानों को फायदा होगा। मंडी प्रबंधन सभी किसानों की समस्या के समाधान के लिए तत्पर रहेगा।
अतुल सिंह, एसडीएम