
छिंदवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हाल ही में संसद के दोनों सदनों में कृषि सुधार कानून को पारित किया गया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा एवं प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के निर्देशानुसार ऐतिहासिक कृषि सुधारों को लेकर जिलेभर में जन-जागरण अभियान किया जाना है। इस कार्यक्रम के कार्यान्वयन हेतु व्यवस्थित एवं प्रभावी योजना बनाने हेतु गुरुवार को दोपहर 1 बजे जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में एक विशेष बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में जिला प्रबंध समिति, मंडल अध्यक्ष एवं महामंत्री, किसान मोर्चा के जिला एवं मंडल पदाधिकारी, मोर्चो के जिलाध्यक्ष सहित अपेक्षित पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
--
बौद्ध समाज की बैठक का हुआ आयोजन
जुन्नाारदेव। आंनद बौद्ध विहार में बौद्ध समाज के संरक्षक रामनाथ उबनारे की अध्यक्षता में बौद्ध समाज की महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें बौद्ध समाज के सभी उपासक एंव उपासिका सम्मिलित हुए। बैठक में समाज के द्वारा सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पूर्व में गठित बौद्ध महासभा की कार्यकारणी को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाए और आगामी कुछ दिनों में नई कार्यकारणी का गठन किया जाए। समाज के द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि पूर्व में गठित समिति के सभी पदाधिकारी तत्काल अपने पद से निरस्त होते है एंव बौद्ध विहार की चाबी शीघ्र ही समाज के संरक्षक रामनाथ उबनारे के पास जमा करे एवं बौद्ध विहार के जीर्णोद्धार के लिए रूपरेखा तैयार की गई।
कालेजों में आनलाइन प्रवेश की तिथि एक सप्ताह बढ़ाई जाए
विधायक ने उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री को लिखा पत्र
जुन्नाारदेव। प्रवेश हेतु आनलाइन पोर्टल की तिथि 1 सप्ताह बढ़ाए जाने हेतु जुन्नाारदेव विधायक सुनील उइके ने मध्य प्रदेश के उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री मोहन यादव को पत्र लिखकर तिथि बढ़ाए जाने की मांग की है। विधायक के द्वारा उच्च शिक्षा विभाग को लिखे पत्र में कहा गया है कि आनलाइन प्रवेश के लिए उच्च शिक्षा विभाग द्वारा वर्तमान में विकल्प समाप्त कर दिए गए हैं। साथ ही सत्यापन की प्रक्रिया भी पूर्ण रूप से बंद कर दी गई है। जिसके कारण हजारों विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो सकते हैं। वर्तमान में नए पंजीयन के लिए सैकड़ों विद्यार्थी प्रतिदिन महाविद्यालय पहुंच रहे हैं, किंतु आनलाइन पोर्टल बंद होने के कारण इन विद्यार्थियों को पंजीयन से के लिए अत्यंत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने अपने लिखे पत्र में उच्च शिक्षा विभाग को अवगत कराया है कि वर्तमान परिस्थितियों में आनलाइन प्रवेश पोर्टल को 1 सप्ताह अतिरिक्त बढ़ाया जाए, ताकि विद्यार्थियों का 1 वर्ष खराब ना हो। उन्होंने स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षा में प्रवेश प्रक्रिया हेतु आनलाइन प्रवेश के लिए पोर्टल पर 1 सप्ताह की तिथि बढ़ाने की बात कही है।
वार्ड 14 व 15 में बनेगी 990 मीटर सीसी रोड
जुन्नाारदेव। निकाय क्षेत्रांतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 14 व 15 में बनने वाली 40. 32 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड का भूमिपूजन नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा रमेश साहू, उपाध्यक्ष अरुणेश जायसवाल, वार्ड पार्षद सुमन संतोष यादव, सरोज प्रेमशाह भलावी, शिवराम चौरे, विक्रांत विश्वकर्मा, राजेंद्र कनोजिया के हाथों किया गया। निकाय के माध्यम से वार्ड क्रमांक 14 में सुरेश सल्लाम से सिराज गोसी तक 100 मीटर लागत- 2.59 लाख , बाबर की दुकान से सरफुद्दीन के घर तक 100 मीटर लागत-4.95 लाख , हनोतिया रोड से शक्कर नदी तक 500 मीटर लागत- 17.47 लाख , राधा कुमरे से वजीर के घर तक 130 मीटर लागत - 4.54 लाख तथा विजय सूर्यवंशी से मुन्नाा के घर तक 80 मीटर लागत 1.87 लाख रुपए का निर्माण कार्य किया जाना है । इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 15 में पुलिया से चंपा बाई के घर तक सी सी रोड़ 190 मीटर लागत 8.9 लाख रुपये का कार्य किया जाना है उक्त सभी निर्माण कार्यो का आज भूमिपूजन किया गया। भूमिपूजन अवसर पर प्रेम शाह भलावी, संतोष यादव, रमेश साहू, नवीद सिद्दाकी, गामा जैन, प्रमोद मालवीय, निकाय से उपयंत्री देवेंद्र डेहरिया, महर्षि चोरसिया, दिवाकर किनकर सहित ठेकेदार, व वार्डवासी उपस्थित रहे।