
फौटो 12
पुलिस ने 5 आरोपितों को किया गिरफ्तार
छिंदवाड़ा। सौंसर नगर में बेरडी रोड पर मंगलवार की रात सटोरिए के यहां कार्रवाई हुई। सौंसर थाना प्रभारी सिया राम सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस द्वारा बेरडी रोड स्थित राजू ठाकुर के निवास पर की गई। छापामार कार्रवाई में 51 हजार 360 रुपये मिले। साथ ही 16 मोबाइल और बड़ी संख्या में सट्टा पर्ची के अलावा दो केलकुलेटर और बड़े पैमाने पर सट्टा पर्चियां भी जब्त की गई। मौके पर से गिरफ्तार किए गए लोगों में राजू ठाकुर, अर्जुन गोपाल मड़ावी, दीपक चौहान संजय सिंह बघेल, रमेश बेड़े शामिल हैं। इससे एक बार फिर साबित हो गया कि सौंसर नगर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र पिपलानारायणवार, लोधीखेड़ा, रामाकोना, मोहगांव हवेली, पारडसिंगा, बोरगांव में भी बड़े पैमाने पर सट्टे का व्यवसाय जोर-शोर से जारी है। इस कार्रवाई के बाद लोगों के द्वारा पुलिस प्रशासन से राजू ठाकुर की जिला दर की कार्रवाई के साथ नगर के आसपास और नगर में मोबाइल पर चोरी छुपे चल रहे आइपीएल सट्टा खिलाने वालों पर भी कार्रवाई की मांग की जा रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस के द्वारा सट्टे के मामले में सट्टा किंग और 4 लोगों को थाने में लाने के बाद में इनको बचाने और मामले को रफा-दफा करने को लेकर कई सफेदपोश और बड़े व्यवसाय से जुड़े हुए व्यापारी सौंसर पुलिस थाने के चक्कर लगाते हुए रात 1 बजे तक देखे गए।
कोरोना योद्धा के रूप में किया तहसीलदार का सम्मान
सौंसर। बुधवार को तहसीलदार डा. अजय भूषण शुक्ला कोरोना की जंग जीतकर स्वस्थ होकर वापस आए हैं। कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर उनका स्वागत सत्कार किया गया। पूर्व कृषि उपज मंडी अध्यक्ष युवराज चित्कार जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री अनिल ठाकरे ने बताया कि तहसीलदार डा. शुक्ला के द्वारा निरंतर लाकड़ाऊंन के दौरान में सौसर नगर के ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर रात दिन लोगों को सुरक्षा और बचाव का कार्य किया है, कई बार विपरीत और विषम परिस्थितियों में भी खड़े होकर लोगों का जीवन बचाने और उनको स्वास्थ्य लाभ, भोजन दवाई,परिवहन, आदि का कार्य किया है।
कालेज में सीट बढ़ाने की मांग
छिंदवाड़ा। जिला छात्र महासंघ अध्यक्ष रेशमा खान के नेतृत्व में राजमाता सिंधिया महाविद्यालय की प्राचार्य कामना वर्मा को ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पिछले वर्ष कमल नाथ की सरकार थी तो कोई भी छात्रा कालेज में प्रवेश से वंचित नहीं थी। सांसद के नेतृत्व में जिसने भी रजिस्ट्रेशन कराया था प्रवेश मिला था, लेकिन इस वर्ष बहुत अधिक संख्या में छात्राओं के नाम नहीं आ रहे हैं, उन सभी छात्राएं जिन्होंने भी रजिस्ट्रेशन कराए हैं उनको कालेज में प्रवेश दिया जाए। इसके लिए कालेज की सीट को बढ़ाया जाए। वहीं दूसरी ओर बीएससी का 1 वर्ष बाद रिजल्ट आया ऐसे कई क्लासों का रिजल्ट लेट आया जिससे कि छात्राएं वेरिफिकेशन रिचुअल्स यूजी पीजी मैं नहीं करा पाए उन सभी को एक मौका वेरिफिकेशन का भी दिया जाए।
दमुआ शहरी और ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी में कुछ को दोनों जगह पद मिला,
कई कर दिए गए किनारे
दमुआ। आदिवासी बाहुल्य विधानसभा जुन्नाारदेव के दमुआ शहरी और ग्रामीण दोनों ही मंडलों में बूथ स्तर पर कार्य क्षेत्र की नए सिरे से जवाबदेही तय होने के बाद घोषित कार्यकारिणी से नया बवाल खड़ा हो गया है। चिकटबर्री राखिकोल और डुंगरिया भरदागढ़ पंचायत के कुछ कार्यकर्ताओं को दमुआ के शहरी और ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी में जगह मिल गई है। वहीं शहर और ग्रामीण मंडलों में ही कुछ लोगों को चालबाजी से किनारे कर दिया गया है। इससे एक बार फिर कार्यकर्ताओं का रोष उभर आया है। माना जा रहा है कि कार्यकर्ताओं का रोष मंडल के मठाधीशों की हठधर्मिता के चलते कुछ कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और अपने चहेतों की नियमों को ताक पर रखकर मन माफिक पदों पर ताजपोशी को लेकर है।
जिले भर के 29 मंडलों की कार्यकारिणी में पदों को लेकर जो मारामारी मची उससे हटकर यहां दमुआ नगर और ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी में गुपचुप तरीके से अपने चहेतों को मंडल में महत्वपूर्ण पद दे दिए गए। यह सब कैसे हुआ इसकी बानगी देखिए मनोज भौरे जो दमुआ ग्रामीण मंडल की कार्यकारिणी में महामंत्री बनाए गए वे शहर के वार्ड क्रमांक 5 के निवासी बताए जाते हैं, इनकी पत्नी रंजना भौरे को भी ग्रामीण कार्यकारिणी में जगह दी गई है। कुछ ऐसा ही डुंगरिया भरदागढ़ पंचायत की निवासी और मौजूदा उपसरपंच राखी पाटिल के साथ हुआ है, उन्हें दमुआ नगर मंडल कार्यकारिणी में मंत्री पद से नवाजा गया। ग्रामीण मंडल में उन्हें बतौर सदस्य शामिल किया गया है। अनिल बोमल भी इसी पंचायत के निवासी हैं, जिन्हें ग्रामीण मंडल कार्यकारिणी में सदस्य बनाया गया। राजू मर्सकोले शहरी मंडल क्षेत्र के निवासी और ग्रामीण में सदस्य बनाए गए। राखिकोल क्षेत्र के दो कार्यकर्ता सूरज चौधरी और मन्नाूलाल पंडोले को ग्रामीण मंडल में सदस्य के रूप में शामिल किया गया। वहीं इसी क्षेत्र के निवासी सोनू पाटिल को शहरी मंडल में मंत्री पद पर बैठा दिया गया। इस संबंध में पूर्व विधायक नत्थन शाह कवरेती से चर्चा करना चाही तो उन्होंने मंडल अध्यक्षों का अधिकार क्षेत्र कह कर किनारा कर लिया ।
शहरी मंडल अध्यक्ष मोनू साहू ने कहा कि शहरी मंडल का कार्य क्षेत्र का विस्तार हुआ है। लिहाजा कार्यकारिणी में उन लोगों को जगह दी गई जो अब शहरी मंडल के कार्यक्षेत्र में है।