
कांग्रेस नेता की शिकायत की
परासिया। चांदामेटा भाजपा ने चांदामेटा थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर कांग्रेस नेता के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में कहा गया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से फिजिकल नेटवर्क पर परासिया के कांग्रेस नेता ने एडिट किया हुआ वीडिया पोस्ट किया। आईटी एक्ट के तहत कांग्रेस नेता पर कार्रवाई की मांग की गई। नगर भाजपा अध्यक्ष अंशुल वर्मा, पूर्व शहरी मंडल अध्यक्ष सज्जू तिवारी, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप सोनी, पूर्व पार्षद रम्मू साहू, दिलीप ठाकुर, रामचरण यदुवंशी, प्रकाश बुनकर आदि कार्यकर्ता ज्ञापन सौंपने पहुंचे।
एनएसयूआई ने शुरू किया पोस्ट कार्ड अभियान
वरुण जायसवाल के नेतृत्व में लिखेंगे 10 हजार पोस्टकार्ड
परासिया। एनएसयूआई जिला महासचिव वरुण जायसवाल के नेतृत्व में परासिया विधानसभा से पोस्टकार्ड अभियान की शुरुआत की गई। दस हजार पोस्ट कार्ड इस अभियान के तहत लिखे जाएंगे। मुख्यमंत्री के खिलाफ पत्र लिखकर राष्ट्रपति और मानवाधिकार आयोग से जांच की मांग की जाएगी। केंद्र के इशारे पर मध्यप्रदेश की कांग्रेस सरकार गिराने के वायरल वीडियो को लोकतंत्र की हत्या बताकर सत्ता हासिल करने का एनएसयूआई ने आरोप लगाया। इसे जनमत का अपमान बताया गया। विधायक सोहन बाल्मिक से पोस्टकार्ड लिखवाकर अभियान की शुरुआत की गई। इस अवसर पर एनएसयूआई जिला महासचिव वरुण जयसवाल, एनएसयूआई विधानसभा उपाध्यक्ष नईम खान, अल्पसंख्यक अध्यक्ष सोहेब खान एवं एनएसयूआई के पद अधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कमर्शियल माईनिंग को लेकर संयुक्त मोर्चा की बैठक
खदानों में गेट मीटिंग आज से
परासिया। कोयला खदानों में कमर्शियल माईनिंग को लेकर मजदूर संगठनों ने संयुक्त मोर्चे के तहत संघर्ष का एलान किया है। पांच प्रमुख मजदूर संगठन इस मामले को लेकर एकजुट हो गए हैं। दो जुलाई से खदानों में हड़ताल का नोटिस 18 जून को सौंपा जाएगा। हड़ताल को सफल बनाने के लिए 16 जून से खदानों में गेट मीटिंग आयोजित की जाएगी।
बीएमएस के महामंत्री कुंवर सिंह ने बताया कि पांच श्रम संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक संपन्न हुई। बैठक में अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के प्रभारी डॉक्टर बसंत कुमार राय, सह प्रभारी देवेंद्र पांडेय, एचएमएस के नाथूलाल पांडे, इंटक के अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह, महामंत्री एसक्यू जमा, एटक के रामेंद्र कुमार, सीटू के डीडी रामानंदन के द्वारा भारत सरकार के कमर्शियल माईनिंग व अन्य मामलों को लेकर कोयला उद्योग में 2 जुलाई 2020 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की गई है। पांचों श्रम संगठन द्वारा 18 जून 2020 को वेकोलि सहित सभी कंपनी स्तर पर हड़ताल नोटिस प्रेषित की जाएगी। हड़ताल को सफल बनाने के लिए पेंच, कन्हान क्षेत्र में कार्यरत प्रमुख श्रम संघ के पदाधिकारियों की बैठक विश्वकर्मा भवन, परासिया में होगी। बैठक में बीएमएस, इण्टक, एटक, एचएमएस एवं सीटू के प्रतिनिधि शामिल होंगे । 2 जुलाई से कोयला उद्योग में होने वाली हड़ताल के लिए 18 जून को वेकोलि के सीएमडी को हड़ताल नोटिस प्रेषित करने के पूर्व पेंच, कन्हान के सभी इकाई में 16 जून को नारेबाजी एवं 17 जून को गेट मीटिंग की जाएगी। संयुक्त मोर्चा के समस्त यूनियन के पदाधिकारियों ने कामगारों से आन्दोलन को सफल बनाने के लिये इकाई पिट पर नारेबाजी, गेट मीटिंग के माध्यम से जनजागरण का आह्वान किया है।
ये है मांगें
खदानों में हड़ताल के लिए संयुक्त मोर्चे ने मांग पत्र जारी किया है। मांग पत्र में कोयला उद्योग में कमर्शियल माईनिंग के निर्णय को वापस लिया जाए। कोयला उद्योग में निजीकरण पर पूर्ण रूप से रोक लगाई जाए। सीएमपीडीआईएल को कोल इंडिया से अलग न किया जाए। कोल इंडिया में ठेका मजदूरों को हाई पावर कमेटी की अनुशंसा के आधार पर वेतन भुगतान किया जाए। पांचवें वेतन सतमझौता के अनुसार 9.3.0 के तहत मेडिकल अनफिट कामगारों के आश्रित को रोजगार प्रदान किया जाने के मुद्दे शामिल है।
कलेक्टर से मिले बीएमएस पदाधिकारी
फोटो 19
एफआईआर रद्द करने की मांग
परासिया। भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने कलेक्टर सौरभ सुमन से मिलकर जुन्नाारदेव में की गई एफआईआर रद्द करने की मांग की। बीएमएस के पदाधिकारियों के विरुद्ध दस जून को देशव्यापी प्रदर्शन को लेकर प्रकरण कायम किया गया है। बीएमएस के प्रमुख पदाधिकारियों सहित तीस लोगों के विरुद्ध तीन धाराओं के तहत मामला कायम किया गया है।
बीएमएस ने कलेक्टर से मिलकर दुर्भावनाश प्रकरण कायम करने की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि एसडीओपी बीएमएस कार्यकर्ताओं को भड़काने के उद्देष्य से पहुंचे थे और बीएमएस पदाधिकारियों के साथ एसडीओपी ने अभद्रता भी की। बीएमएस के प्रदेश मंत्री राकेश चतुर्वेदी, अध्यक्ष सुख अमृत पारस, कार्यकारी अध्यक्ष संजय सिंह, महामंत्री कुंवर सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ कलेक्टर सौरभ सुमन को ज्ञापन सौंपा।
तकनीकि विद्यार्थियों ने सरकार से मांगा जनरल प्रमोशन
राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
परासिया। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय आरजीपीवी के विद्यार्थियों ने राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में आरजीवी के सभी विद्यार्थियों को जनरल प्रमोशन देने की मांग की गई है। अंशु राय, विवेक मालवीय, रमन चौरसिया, अलकेश परतेती, मयूर मस्तकार, शिवम शर्मा ने ज्ञापन में कहा कि विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी पूर्ण नहीं होने से तनावग्रस्त है। सभी आगामी समय में अपने सेमेस्टर की परीक्षा देने के लिए दृढ संकल्पित है। यूनिवर्सिटी की अंतिम परीक्षा 23 जून से है। विद्यार्थियों का सिलेबस भी अपूर्ण है। चिंता पालकों तक पहुंच गई है। ऐसे में इस वर्ष सभी को जनरल प्रमोषन दिए जाने की मांग की गई।
एक दिन के अंतराल में मिलेगा पानी
जुन्नाारदेव। निकाय द्वारा अब 15 जून से नगर में 1 दिन के अंतराल में पानी की सप्लाई प्रारंभ कर दी गई है। नगर पालिका परिषद जुन्नाारदेव द्वारा ग्रीष्म काल मे पानी की समस्या के चलते दो दिन के अंतराल में पानी का वितरण किया जा रहा था, किंतु अब पेंच नदी में पर्याप्त पानी आ जाने से निकाय द्वारा अब 16 जून से नगर में एक दिन के अंतराल में पानी का वितरण किया जाएगा।