श्री राम पटवा ने 54वीं बार किया रक्तदान
फोटो 2 जिला अस्पताल में हुआ रक्तदान छिंदवाड़ा। स्थानीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक मेंᅠस्वैच्छिक सेवा समूह के द्वारा रक्तदान किया गया। जानकारी देते हुए श्रांत चंदेल ने बताया कि समूह के श्रीराम पटवा ने 54वीं बार रक्तदान किया। इसके साथ ही सजल साहू, संतोष वर्मा , रोहित जोशी हर्ष शर्मा ने भी रक्तदान किया। श्रीराम पटवा ने 54वीं बार रक्तदान किया। उन्हें 26 जनवरी
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 15 Jun 2020 04:08:58 AM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Jun 2020 04:08:58 AM (IST)
फोटो 2
जिला अस्पताल में हुआ रक्तदान
छिंदवाड़ा। स्थानीय जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में स्वैच्छिक सेवा समूह के द्वारा रक्तदान किया गया। जानकारी देते हुए श्रांत चंदेल ने बताया कि समूह के श्रीराम पटवा ने 54वीं बार रक्तदान किया। इसके साथ ही सजल साहू, संतोष वर्मा , रोहित जोशी हर्ष शर्मा ने भी रक्तदान किया। श्रीराम पटवा ने 54वीं बार रक्तदान किया। उन्हें 26 जनवरी पर पुलिस परेड ग्राउंड में मुख्य अतिथि द्वारा इस पुण्य कार्य के लिए सम्मानित किया जा चुका है। श्रांत चंदेल ने अपील की है कि इस पुण्य कार्य में आमजन आगे आए। कम से कम अपने जन्मदिवस पर जरूर रक्तदान करें। इस अवसर पर मार्गदर्शक श्रांत चंदेल, अमोल बेंडे, दर्शित बोरगावकर समस्त सदस्य व मेडिकल स्टाफ उपस्थित रहा। स्वास्थ्य कर्मियों ने सभी रक्तदाताओं को माला पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।