खाना परोसने के विवाद में युवक पर चाकू से हमला
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, चौरई के ग्राम गुरैया का मामला छिंदवाड़ा। चौरई थाना अंतर्गत ग्राम गुरैया में बुधवार की शाम बच्चे की झालर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान ग्राम का युवक जितेंद्र यादव व ग्राम रामगढ़ का गोलू यादव खाना खा रहे थे। इसी दौरान खाना परोसने की बात पर जितेंद्र और गोलू के बीच गाली गलौच एवं मारपीट शुरू हो गई।
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 12 Jun 2020 04:15:44 AM (IST)
Updated Date: Fri, 12 Jun 2020 04:15:44 AM (IST)
हत्या के प्रयास का मामला दर्ज, चौरई के ग्राम गुरैया का मामला
छिंदवाड़ा। चौरई थाना अंतर्गत ग्राम गुरैया में बुधवार की शाम बच्चे की झालर का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसी दौरान ग्राम का युवक जितेंद्र यादव व ग्राम रामगढ़ का गोलू यादव खाना खा रहे थे। इसी दौरान खाना परोसने की बात पर जितेंद्र और गोलू के बीच गाली गलौच एवं मारपीट शुरू हो गई। शराब के नशे में गोलू यादव ने सब्जी काटने वाले चाकू से जितेंद्र यादव पर हमला कर दिया। जितेंद्र यादव के पेट में चाकू लग गया जिसके कारण उसे गंभीर चोट आई। युवक को गहरी व गंभीर चोट होने के कारण चौरई के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से गुरुवार की देर रात जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जितेंद्र यादव की शिकायत पर चौरई पुलिस ने आरोपित गोलू यादव पर धारा 307 के तहत मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से आरोपित गोलू यादव फरार है जिसकी तलाश में चौरई पुलिस की कई टीमें रवाना की गई है।बताया जा रहा है कि युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।