लैंप्स सोसायटी ने खरीदा 8117 क्विंटल चना और 105 क्विंटल मसूर
अमरवाड़ा। सेवा सहकारी लैंप्स सोसायटी हर्रई द्वारा 4 करोड़ रुपये का 8 हजार 117 क्विंटल चना मध्यप्रदेश शासन की नीति उपार्जन के समर्थन मूल्य पर खरीदा गया।ᅠ ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Fri, 12 Jun 2020 04:16:02 AM (IST)Updated Date: Fri, 12 Jun 2020 04:16:02 AM (IST)
अमरवाड़ा। सेवा सहकारी लैंप्स सोसायटी हर्रई द्वारा 4 करोड़ रुपये का 8 हजार 117 क्विंटल चना मध्यप्रदेश शासन की नीति उपार्जन के समर्थन मूल्य पर खरीदा गया। सेवा सहकारी समिति लैंप्स सोसाइटी संस्था हर्रई के प्रबंधक बृज किशोर सूर्यवंशी ने बताया है कि इस वर्ष 8 हजार क्विंटल से भी ज्यादा चना खरीदा गया है। जिसकी राशि लगभग चार करोड़ रुपये का किसानों को भुगतान करने की कार्रवाई हो रही है। एक-दो दिनों में यह राशि कृषक विक्रेताओं के खाते में सीधे ऑनलाइन बैंक के अकाउंट में जमा की जाएगी। चना भंडारण केंद्र परिवहन कर पहुंचाया जा रहा है। मात्र डेढ़ हजार क्विंटल चना का परिवहन होना शेष रह गया है। इसी प्रकार समर्थन मूल्य पर 105 क्विंटल मसूर कस्बों से क्रय किया गया है।