
फोटो 17
-गोमुख से निकल रहा पानी,
फोटो 18
गेट पर भी बनाई गाय की आकृति लोगों को कर रही आकर्षित
छिंदवाड़ा। जिले के नांदनवाड़ी गांव में वन विभाग के दक्षिण वनमंडल द्वारा करीब 30 लाख रुपये की लागत से एक गोशाला बनाई गई है। यह गोशाला इन दिनों जिले में अपनी एक अलग पहचान बना रही है। इस गोशाला में विभागीय अधिकारी और कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास से गोशाला में मवेशियों के लिए गोमुख से पानी आता हुआ दिखाई दे रहा है तो वहीं गोशाला के स्वागत गेट पर भी आकर्षक आकृति बनाई गई जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
दक्षिण वनमंडल के डीएफओ साहिल गर्ग ने बताया कि प्रदेश शासन के आदेश के तहत वन विभाग में वनमंडल को मिले लक्ष्य के तहत जंगल से लगे नांदनवाड़ी गांव में एक गोशाला का निर्माण किया गया। इस गोशाला में मवेशियों को रखने के लिए दो शेड बनाए गए हैं। साथ ही एक छोटा शेड बनाया गया है। इस शेड में बीमार और मवेशी को छोटे बच्चों को रखा जाएगा। साथ ही मवेशियों को भोजन के लिए जंगल में लगी घास काटकर दी जाएगी।
मुख से बह रहा पानी
मवेशियों को पानी पीने के लिए गोशाला में टांके बनाए गए हैं। इस टांके में आना वाला पानी गोमुख से आता है। जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करता है। लगातार गोमुख से पानी बहता हुआ दिखाई देता है। इसके अलावा गोशाला के गेट पर भी मवेशी अपनी बछड़े का दुलार कर रही है ऐसी आकृति बनाई गई है जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है।
इनका कहना है।
करीब 30 लाख रुपये की लागत से गोशाला का निर्माण किया गया है। इस गोशाला को जिले की पहचान मिले, ऐसे लगातार प्रयास करते हुए गोशाला में कई तरह की व्यवस्थाएं की जा रही है।
साहिल गर्ग, डीएफओ, दक्षिण वनमंडल, छिंदवाड़ा