बिछुआ नगर में स्थापित की गई मां काली की प्रतिमा
फोटो 20 बिछुआ नगर में पहली बार स्थापित हुई काली प्रतिमा ᅠᅠ बिछुआ। नगर के पुराना बस स्टैंड चौक पर सार्वजनिक महाकाली समिति बिछुआ के द्वारा विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई। सार्वजनिक महाकाली मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार पुरोहित पंडित वैभव अलोणी व मुलताई के पंडित सर्वेश जोशी ने विधिवत मंत्रोच्चरण के साथ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Tue, 16 Jun 2020 04:13:12 AM (IST)
Updated Date: Tue, 16 Jun 2020 04:13:12 AM (IST)
फोटो 20
बिछुआ नगर में पहली बार स्थापित हुई काली प्रतिमा
बिछुआ। नगर के पुराना बस स्टैंड चौक पर सार्वजनिक महाकाली समिति बिछुआ के द्वारा विधिवत प्राण प्रतिष्ठा कर मां काली की प्रतिमा स्थापित की गई। सार्वजनिक महाकाली मंदिर समिति से मिली जानकारी के अनुसार पुरोहित पंडित वैभव अलोणी व मुलताई के पंडित सर्वेश जोशी ने विधिवत मंत्रोच्चरण के साथ प्राण प्रतिष्ठा कराई। बता दें कि यह नगर का पहला काली यहां समिति के द्वारा नगर के धर्मप्रेमियों के सहयोग से प्रतिमा स्थापित कराई गई। प्रतिमा स्थापित करने के पूर्व पंच अमृत के माध्यम से जगत जननी की प्रतिमा का अभिषेक किया गया। तो वहीं शाम 5 बजे हवन पूजन के साथ पूर्ण आहुति दी गई। आरती के उपरांत श्रध्दालुओं के लिए मंदिर खोल दिया। तो वहीं समिति के पूर्ण आहुति के माध्यम से मां काली से कोरोना वायरस रूपी संक्रमण से मुक्ति दिलाने की कामना भी समिति के द्वारा की गई। जानकारी के अनुसार यह मंदिर बिछुआ नगर का सबसे पुराना मंदिर है, जहां मंदिर का जीर्णोद्धार के बाद भक्तों के प्राण प्रतिष्ठा संपन्ना कराई गई।