
छिंदवाड़ा। 12 जून को कुंडीपुरा थाना अंतर्गत ग्राम सारसवाड़ा सोनपुर से गुमशुदा हुए दो जुड़वा बच्चों की तलाश में पुलिस जुट गई है। 13 वर्ष के अमित सूर्यवंशी तथा उसका जुड़वा भाई सुमित सूर्यवंशी के गुमशुदा होने की शिकायत परिजनों ने कुंडीपुरा थाने में दर्ज कराई थी। रामबाग कैलाश नगर निवासी सतीश सूर्यवंशी के दोनों बच्चे 11 जून को सारसवाड़ा में रहने वाली बड़ी मां के साथ उसके घर गए थे। 12 जून को ही दोनों बच्चे घर के बाहर खेलने निकले थे। जब बच्चों का काफी देर तक पता नहीं चला तो उनकी तलाश शुरू की गई थी। परिजनों की शिकायत पर कुंडीपुरा पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज किया था। सूचना देने वालों को एसपी विवेक अग्रवाल ने पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है। वहीं कुंडीपुरा पुलिस ने बच्चों की गुमशुदा की तलाश के पोस्टर छपवाकर शहर भर में लगाए है।
78 लोगों के सैंपल भेजे जबलपुर
छिंदवाड़ा। जिले भर से सोमवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा करीब 78 सैंपल लिए गए। इन सैंपलों को जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। रोजाना की तरह सोमवार को जिला अस्पताल सहित जिले के विकासखंडों में सर्दी खांसी के मरीजों के सैंपल लिए गए है। जिला अस्पताल के आरएमओ डा.सुशील दुबे ने बताया कि रोजाना की तरह सोमवार को जिले के ब्लाक स्तर पर स्वाब सैंपल लिए गए हैं। जिसमें जिला अस्पताल और ब्लाक स्तर पर करीब 78 सैंपल लिए गए और उन्हें जांच के लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है। इस सैंपलों की जांच के बाद संभवतः मंगलवार को रिपोर्ट आएगी। रिपोर्ट आने के बाद ही इस बात की स्थिति साफ होंगी कि सैंपल में मरीज कोरोना संक्रमित है या नही।