मर्सकोले देहात टीआई, प्रीति मिश्रा को तामिया का प्रभार
छिंदवाड़ा। एसपी ने जिले के दो प्रमुख थानों के प्रभारियों को बदला है। शुक्रवार की रात आदेश जारी किए जिसमें तामिया टीआई मोहन सिंह मर्सकोले को देहात थाने ...और पढ़ें
By Nai Dunia News NetworkEdited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 14 Jun 2020 04:05:59 AM (IST)Updated Date: Sun, 14 Jun 2020 04:05:59 AM (IST)

छिंदवाड़ा। एसपी ने जिले के दो प्रमुख थानों के प्रभारियों को बदला है। शुक्रवार की रात आदेश जारी किए जिसमें तामिया टीआई मोहन सिंह मर्सकोले को देहात थाने का टीआई बनाया गया है वहीं तामिया थाने की कमान कोतवाली में पदस्थ एसआई प्रीति मिश्रा को दी है। इसके अलावा एएसआई ओमप्रकाश सनोड़िया को पांढुर्णा से अमरवाड़ा, प्रधान आरक्षक सरोज गोनेकर को मोहगांव से लाइन, असमान शाह को कुंडीपुरा से कन्हरगांव चौकी, दिनेश मिश्रा को देहात से माहुलझिर, ध्यान सिंह सरयाम को चांदामेटा सेयातायात, शाहरुनिशा खान को धरमटेकड़ी चौकी से लाइन, महिला आरक्षक दीपा जनबंधु को लाइन से माहुलझिर, सोनू सनोडिया को लाइन से बटकाखापा, ललिता बधेल को लाइन से हिवरखेड़ी चौकी, इंद्रकांत खण्डाते को लाइन से माहुलझिर, नेहा पंडोले को लाइन से बटकाखापा, आरक्षक संतोष पंद्राम को चौरई से कपुर्दा चौकी, अर्पित शर्मा को देहात से लावाघोघरी, शिवराम उईके को चौरई से कपुर्दा चौकी, गजेंद्र कसाना को लाइन से माहुलझिर, लोकेश पंचेश्वर को पिपला से एसडीओपी कार्यालय चौरई, घनश्याम को लाइन माहुलझिर, अनिल कुमारको लाइन से बटकाखापा, लाखन सिंह को लाइन से लावाघोघरी, दीपक कुमार को लाइन से पांढुर्णा भेजा गया हैं।