दो करोड़ 30 लाख की लागत से बनेगी सड़क
फोटो 1 तीन किमी की सड़क के निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन छिंदवाड़ा। बीते कई सालों से जाटा छापर की रोड की समस्या का अब समाधान हो गया है। 2 करोड़ 30 लाख की लागत से तीन किमी की सड़क का काम रविवार को आरंभ हुआ। 3 माह पूर्व भूमि पूजन कार्य हुआ था। लॉकडाउन के कारण कार्य आरंभ नहीं हो पाया था। ग्रामीण जनता में इसे लेकर हर्ष क
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Mon, 15 Jun 2020 04:08:49 AM (IST)
Updated Date: Mon, 15 Jun 2020 04:08:49 AM (IST)
फोटो 1
तीन किमी की सड़क के निर्माण कार्य का हुआ भूमिपूजन
छिंदवाड़ा। बीते कई सालों से जाटा छापर की रोड की समस्या का अब समाधान हो गया है। 2 करोड़ 30 लाख की लागत से तीन किमी की सड़क का काम रविवार को आरंभ हुआ। 3 माह पूर्व भूमि पूजन कार्य हुआ था। लॉकडाउन के कारण कार्य आरंभ नहीं हो पाया था। ग्रामीण जनता में इसे लेकर हर्ष का माहौल है। 50 वर्षों से इस रोड निर्माण के लिए जनप्रतिनिधि प्रयासरत रहे हैं। तामिया कांग्रेस प्रभारी जमील खान ने बताया कि रोड नार्थ चांदामेटा से जाटा छापर बस्ती तक बन रही है। पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ, सांसद नकुल नाथ विधायक सोहन वाल्मिक के प्रयासों से पूरी हुई। रोड का कार्य आरंभ करते समय ग्राम पंचायत की सरपंच सुमित्रा पासवान, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष जमील खान पंच गण ग्रामवासी फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए उपस्थित हुए।