अमरवाड़ा के ग्राम किसनटोला का मामला, खेत में काम करने पहुंचे थे दंपति
छिंदवाड़ा। सात फेरे लेकर साथ जीने और साथ मरने की कसम खाने वाले पति ने जब अपनी पत्नी को कुएं में डूबते देखा, तो उसकी जान बचाने कुएं में छलांग लगा दी, लेकिन वह अपनी पत्नी को नहीं बचा सका और दोनों की कुएं में डूबने से मौत हो गई। मामला अमरवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम किसनटोला का है। जहां कुएं में डूबने से दंपति की मौत हो गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवदयाल पिता चोखे धुर्वे (38) पत्नी रानी धुर्वे (35) के साथ खेत में काम करने शनिवार की सुबह पहुंचा था। काम करने के दौरान जब रानी को प्यास लगी तो वह खेत में बने कुएं की तरफ बाल्टी लेकर चली गई। बारिश के कारण कुआं भरा हुआ था जिसके कारण रानी ने बाल्टी को हाथ से पकड़ा तथा कुएं से पानी निकालनेके लिए झुक गई। इसी दौरान उसने नियंत्रण खो दिया और वह कुएं में जा गिरी। डूबने के दौरान उसने बचाने के लिए चीख लगाई, इसी दौरान शिवदयाल को जब रानी की आवाज आई तो वह उसे बचाने के लिए कुएं की तरफ दौड़ा तथा बिना कोई सोच विचार के कुएं में छलांग लगा दी। एक दूसरे को बचाने के प्रयास में आखिरकार शिवदयाल व रानी डूब गए। दोनों की चीख पुकार कर आसपास के खेत में काम कर रहे लोग कुएं तक पहुंचे तब तक देर हो चुकी थी तथा दोनों डूब चुके थे। सूचना के बाद दोनों के परिजन व पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को कुएं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। दंपति की मौत के बाद ग्राम किसनटोला में मातम पसरा हुआ है।