'एक मास्क - अनेक जिदंगी अभियान' का प्रचार रथ रवाना
फोटो 8 कलेक्टर सौरभ सुमन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा एक से 15 अगस्त तक संचालित होने वाले 'एक मास्क-अनेक जिदंगी अभियान' के अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय प्रागंण से नगर पालिक निगम के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार रथ नगर पालिक निगम के सभी वार्डो में जाकर मास्क लगाकर अपनी आ
By Nai Dunia News Network
Edited By: Nai Dunia News Network
Publish Date: Sun, 02 Aug 2020 04:08:12 AM (IST)
Updated Date: Sun, 02 Aug 2020 04:08:12 AM (IST)

फोटो 8
कलेक्टर सौरभ सुमन ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
छिंदवाड़ा। कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन द्वारा एक से 15 अगस्त तक संचालित होने वाले 'एक मास्क-अनेक जिदंगी अभियान' के अंतर्गत कलेक्टर कार्यालय प्रागंण से नगर पालिक निगम के प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह प्रचार रथ नगर पालिक निगम के सभी वार्डो में जाकर मास्क लगाकर अपनी और अन्य व्यक्तियों की जिदंगी बचाए रखने के प्रति लोगों को जागरूक करेगा। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर राजेश शाही, नगर पालिक निगम के आयुक्त हिमांशु सिंह, सहायक आयुक्त रोशन बाथम और अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सुमन ने इस अवसर पर जिले के सभी नागरिकों से अपील की कि वे स्वयं मास्क लगाएं और अपने घर के सदस्यों एवं आस-पास के लोगों को मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि मास्क लगाकर लोग अपनी स्वयं की सुरक्षा करें और उनके आस-पास जो लोग हैं उनकी भी सुरक्षा करें। जिससे स्वयं सुरक्षति रहकर दूसरों की जिदंगी को भी बचा सकें। उन्होंने कहा कि जब भी कोई नागरिक घर से बाहर निकले तो मास्क पहनकर ही निकले जिससे संक्रमित या अन्य व्यक्तियों के संपर्क में आने पर संक्रमण से बचाव हो सके।