Rahul Gandhi News: भारत जोड़ो यात्रा को विराम देने के बाद राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। इस दौरान राहुल ने इसी साल होने वाले मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव पर बड़ा बयान दिया था। राहुल ने कहा था, 'मैं यह लिखित में दे सकता हूं कि मध्य प्रदेश चुनाव में कांग्रेस क्लीन स्वीप करने जा रही है। बीजेपी कहीं नजर नहीं आएगी। मैं आपको इसकी गारंटी दे सकता हूं। मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति जानता है कि भाजपा ने पैसे से अपनी सरकार बनाई है।' अब मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका जवाब दिया है। साल के पहले दिन शिर्डी दर्शन को पहुंचे शिवराज ने कहा, 'मन बहलाने को राहुल ख्याल अच्छा है।'
#WATCH | I can give this in writing that Congress is going to sweep the Madhya Pradesh elections. BJP will be seen nowhere. I can guarantee this to you. Every person in MP knows that BJP has formed its government using money: Congress MP Rahul Gandhi pic.twitter.com/Y2pniCtTZC
— ANI (@ANI) December 31, 2022
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गांधी ने केंद्र सरकार और भाजपा पर निशाना साधा। राहुल ने कहा, देश में हिंसा और नफरत का माहौल है। बेरोजगारी बढ़ रही है। गरीब और गरीब हो रहे हैं। चंद लोगों के हाथों में बहुत सारा पैसा आ गया है। बकौल राहुल, यात्रा को चुनाव से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। यात्रा के बाद क्या करना है, यह भी हमने अभी सोचा नहीं है। यात्रा में सभी का स्वागत है। समान सोच वाले दल आ सकते हैं। इस क्रम में राहुल ने मायावती और अखिलेश यादव का नाम लिया
मैं चाहता हूं कि वे (भाजपा) हम पर आक्रामक हमला करें, इससे कांग्रेस पार्टी को अपनी विचारधारा को समझने में मदद मिलेगी। मैं उन्हें (बीजेपी को) अपना गुरु मानता हूं, वे मुझे रास्ता दिखा रहे हैं और जो नहीं करना है उस पर मुझे प्रशिक्षण दे रहे हैं।
इससे पहले मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया। कमलनाथ ने कहा कि 2024 में राहुल गांधी विपक्ष के नेता और प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे। देखने यही है कि कमलनाथ के बयान पर अन्य विपक्ष दलों और नेताओं की क्या रिएक्शन होती है, क्योंकि ममता बनर्जी की पार्टी समेत कई दल संकेत दे चुके हैं कि उन्हें राहुल गांधी की काबिलियत पर भरोसा नहीं है।
LIVE: Press briefing by Shri @RahulGandhi at AICC HQ. #BharatJodoYatra https://t.co/aaQ68BVbMg
— Congress (@INCIndia) December 31, 2022