Weather Forecast: फिर चलेगी शीतलहर, मां वैष्णो देवी के भवन पर दो से तीन इंच बर्फबारी, देखें VIDEO
Weather Forecast Heavy snowfall मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही। ...और पढ़ें
By Sandeep ChoureyEdited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Fri, 13 Jan 2023 09:05:37 AM (IST)Updated Date: Fri, 13 Jan 2023 01:39:22 PM (IST)

Weather Forecast Heavy snowfall। धंसते जोशीमठ में लोगों के मकान में दरारें और धराशायी होते मकानों के बीच अब लोगों को भारी बर्फबारी का भी सामना करना पड़ रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में अच्छी बर्फबारी हो रही है। जोशीमठ के औली स्कीइंग सेंटर में भारी बर्फबारी हुई। इसके अलावा मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले 7 दिनों में भारी बर्फबारी हो सकती है और उत्तर भारत में एक बार फिर शीतलहर अपना असर दिखा सकती है। जम्मू में मां वैष्णो देवी के भवन पर भी भारी बर्फबारी हो रही है।
कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात
मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार दूसरे दिन भी बर्फबारी जारी रही। पूरी घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में बीते 24 घंटे के दौरान बर्फबारी के कारण लोगों का जनजीवन प्रभावित रहा। यहां कुछ स्थानों पर हल्की बारिश भी हुई है।
3 से 5 डिग्री तक गिरेगा तापमान
मौसम विभाग ने कहा कि अगले सप्ताह बर्फबारी का असर देखने को मिल सकता है और इससे तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की कमी आने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से व्यक्त किया गया है। मौसम विभाग का कहना है कि बिहार, हरियाणा और पंजाब के तापमान में हाल ही जो बढ़ोतरी दर्ज की गई है, उसमें एक बार फिर गिरावट दर्ज की जा सकती है।
कोहरे के कारण हवाई सेवा व यातायात प्रभावित
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत में अभी भी कोहरे कारण यातायात प्रभावित हो रहा है। दिल्ली में कोहरे के कारण कई उड़ानें प्रभावित हुई है। दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को/काठमांडू, दिल्ली-चंडीगढ़-कुल्लू, दिल्ली-जयपुर, दिल्ली-धर्मशाला-चंडीगढ़, दिल्ली-शिमला-धर्मशाला, दिल्ली-देहरादून की उड़ाने विलंब से चल रही है।