IND Predicted Playing XI vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों को मैदान पर उतार सकते हैं कप्तान रोहित शर्मा
IND Predicted Playing XI vs BAN: सवाल यही है कि क्या दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को खिलाया जाए? क्या अश्विन के जगह चहल को उतारा जाए? वहीं केएल राहुल के खराब फॉर्म ने भी चिंता बढ़ा दी है।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 01 Nov 2022 10:53:29 AM (IST)
Updated Date: Wed, 02 Nov 2022 08:39:04 AM (IST)
IND Predicted Playing XI vs BANIND Predicted Playing XI vs BAN: टी-20 विश्व कप में 2 नवंबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला होना है। सेमीफाइनल में स्थान बनाने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला बहुत अहम है। टीम इंडिया यहां जीत दर्ज करती है, तो इस ग्रुप से दक्षिण अफ्रीका और भारत को सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय हो जाएगा। इस बीच, एडिलेड के मौसम ने खेल प्रेमियों की चिंता बढ़ा दी है। एडिलेड में पिछले दिनों से बारिश हो रही है। टीम इंडिया के फैन्स को चिंता सता रही है कि यदि बारिश के कारण मैच नहीं हो सका और दोनों टीमों को अंक बांटने पड़े तो आगे क्या स्थिति होगी।
IND Predicted Playing XI vs BAN
कप्तान रोहित शर्मा के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन मुश्किल काम है। सवाल यही है कि क्या दिनेश कार्तिक के स्थान पर ऋषभ पंत को खिलाया जाए? क्या अश्विन के जगह चहल को उतारा जाए? दिनेश कार्तिक की पीठ में दर्द है। वहीं केएल राहुल के खराब फॉर्म ने भी चिंता बढ़ा दी है।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।
IND vs BAN: Adelaide weather report
ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी-20 विश्व कप में बारिश लगातार बाधा बन रही है। अब तक चार मैच बारिश के कारण पूरी तरह धुल गए। अच्छी बात यह है कि अब तक टीम इंडिया के किसी मैच में बारिश का असर नहीं पड़ा है। एडिलेड में मौसम की रिपोर्ट बताती है कि बारिश खराब खेल खेल सकती है। एक्यूवेदर के अनुसार, मैच वाले दिन सुबह कुछ बौछारें गिर सकती है। इसके बाद दोपहर में भी बारिश की आशंका जताई गई है। भारत का मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे शुरू होगा और इस दौरान बारिश का अनुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, वर्षा की 61% संभावना है, 91% बादल छाए रहेंगे। बता दें, मेलबर्न में भारत बनाम पाकिस्तान मैच के दौरान भी बारिश की आशंका जताई गई थी, लेकिन मैच के ठीक पहले मौसम साफ हो गया था। फैन्स यहां भी ऐसी ही उम्मीद कर रहे हैं।
इस विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है। पहले मैच में पाकिस्तान को मात दी, फिर नीदरलैंड को हराया। वहीं पर्थ की उछाल भरी पिच पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा। इस हार ने सेमीफाइनल की रेस को रोमांचक बना दिया।