IND vs BAN: T20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनानेवाले बल्लेबाज बने विराट कोहली
विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन बन गये हैं। उन्होंने श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने को पीछे छोड़ते ह ...और पढ़ें
By Shailendra KumarEdited By: Shailendra Kumar
Publish Date: Wed, 02 Nov 2022 11:01:32 AM (IST)Updated Date: Wed, 02 Nov 2022 02:26:51 PM (IST)

IND vs BAN Match: देश के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली फिर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में उन्होंने जैसे ही 16 रनों का आंकड़ा पार किया, टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये। उन्होंने श्रीलंका के महान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए थे। विराट कोहली उनसे सिर्फ 16 पीछे थे। बांग्ला देश के खिलाफ उन्होंने ये स्कोर हासिल कर लिया और इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी20 वर्ल्ड कप 2022 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने वर्ल्ड कप के शुरुआती दोनों मैचों में अर्धशतक बनाए हैं। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ अहम मैच में उनसे बड़ी पारी की उम्मीद है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हुए मैच में कोहली सिर्फ 12 रन बनाकर पैवेलियन लौट गए। फिर भी इस मैच में वह टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गये थे। इसके साथ ही विराट कोहली के नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1001 रन हो गए हैं, वहीं रोहित शर्मा के नाम 919 रन हैं। इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में यह दोनों ही भारतीय बल्लेबाज क्रमश: दूसरे और चौथे पायदान पर हैं।
विराट के नाम कई रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली 24 मैचों में 83.41 की औसत से 1,001 रन बना चुके हैं। टूर्नामेंट में उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 89 है। उनके बल्ले से 12 अर्धशतक निकले हैं। टूर्नामेंट के सर्वकालिक शीर्ष स्कोरर श्रीलंकाई महान महेला जयवर्धने हैं, जिन्होंने 31 मैचों में 39.07 की औसत से 1,016 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से एक शतक और छह अर्द्धशतक आए हैं।