IND VS SL 1st ODI: श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में टीम इंडिया और इसके खिलाड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। सबसे पहले बात भारतीय क्रिकेट टीम की, जिसने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। भारत ने श्रीलंका के खिलाफ गुवाहाटी के मैदान पर निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 373 रन बनाए। ODI क्रिकेट में श्रीलंका के खिलाफ भारत की टीम ने 9वीं बार 350 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया है। ये नया वर्ल्ड रिकॉर्ड है। इससे पहले ये वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम दर्ज था, जिसने भारत के खिलाफ वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 8 बार 350 से ज्यादा का स्कोर बनाया था। लेकिन अब भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पीछे छोड़ते हुए नया इतिहास रचा है।
रोहित ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उनके नाम शुरुआती 149 वनडे पारियों में सबसे ज्यादा बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। कप्तान रोहित ने इस मैच में अर्धशतक लगाकर वनडे इंटरनेशनल की लगातार दो पारियों में इस दहलीज को पार किया। खास बात यह है कि उन्होंने ये दोनों फिफ्टी अलग-अलग बैटिंग पोजीशन पर खेलते हुए लगाई। रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ खेले अपने पिछले वनडे की पारी में घायल हाथों से नंबर 9 पर आकर बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों में हाफ सेंचुरी लगाई थी। इसके बाद श्रीलंका के खिलाफ अगले वनडे में नंबर 1 पोजीशन पर बैटिंग करते हुए फिफ्टी जड़ दी। इसी के साथ, रोहित लगातार 2 पारियों में नंबर 9 और नंबर 1 पर खेलते हुए अर्धशतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने श्रीलंकाई गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और पहले विकेट के लिए 143 रनों की साझेदारी की। ये रोहित की वनडे में बतौर ओपनर 27वीं शतकीय साझेदारी है। रोहित ने ये 27 शतकीय साझेदारियां चार सलामी बल्लेबाजों के साथ मिलकर बनाई हैं। इनमें से शिखर धवन के साथ रोहित ने सबसे ज्यादा 18 बार 100 रनों से ज्यादा की ओपनिंग पार्टनरशिप की है। इसके बाद उन्होंने राहुल के साथ पांच, रहाणे के साथ तीन और गिल के साथ एक शतकीय साझेदारी की है।