India Playing XI 1st ODI: गुवाहाटी वनडे से दिग्गजों की वापसी, यह हो सकती है प्लेईंग 11
India Playing XI 1st ODI: रोहित शर्मा ने पुष्टि कर दी है कि वे पहले वनडे में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे।
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Mon, 09 Jan 2023 08:35:30 AM (IST)
Updated Date: Tue, 10 Jan 2023 08:33:37 AM (IST)

India Playing XI 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है। पहला मुकाबला मंगलवार को गुवाहाटी में खेला जाना है। कप्तानी की कमान एक बार फिर रोहित शर्मा को सौंपी गई है। वहीं विराट कोहली की भी टीम में वापसी होने जा रही है। मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने पुष्टि कर दी है कि वे पहले वनडे में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग करेंगे। इसका मतलब यह है कि ईशान किशन को पहले वनडे में बाहर बैठना होगा। किशन के साथ सूर्यकुमार यादव भी बाहर रहेंगे क्योंकि टीम ने श्रेयस अय्यर को एकादश में उतारने का फैसला किया है। भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पहले ही श्रीलंका वनडे से बाहर हो चुके हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन:
- रोहित शर्मा
- इशान किशन/शुभमन गिल
- विराट कोहली
- श्रेयस अय्यर
- केएल राहुल
- हार्दिक पांड्या
- वाशिंगटन सुंदर
- अक्षर पटेल
- मोहम्मद शमी
- मोहम्मद सिराज/अर्शदीप सिंह
- उमरान मलिक
वनडे विश्व कप से रोहित का फिट होना जरूरी
इससे पहले भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव ने इस साल के अंत में भारत में होने वाले 50 ओवर के विश्व कप के लिए रोहित शर्मा की फिटनेस पर संदेह जताया है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के लिए 2022 कुछ खास नहीं रहा। उन्होंने चोटों से परेशान होना पड़ा। यही कारण है कि रोहित टीम इंडिया के पूरे साल खेले गए 68 मैचों में से सिर्फ 39 मैच में हिस्सा ले पाए। उनकी कप्तानी में टीम शिया कप खिताब का बचाव करने में विफल रही और टी20 विश्व कप 2022 के सेमीफाइनल से भी बाहर हो गई।
साल का अंत भी बुरा हुई, जब बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे वनडे में रोहित की उंगली में फ्रैक्चर हो गया था। वनडे सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद केएल राहुल को टीम की बागडोर संभालनी पड़ी थी।
गुवाहाटी में भारत-श्रीलंका वनडे मैच के मद्देनजर असम सरकार ने मंगलवार को जिले में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है। रविवार को जारी एक अधिसूचना के अनुसार, जिले के सभी राज्य सरकार के कार्यालय और शैक्षणिक संस्थान दोपहर 1 बजे बंद रहेंगे।