LIVE IND VS SL 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला गुवाहाटी में खेला जा रहा है। डे-नाइट मुकाबले के लिए श्रीलंका ने टॉस जीतकर फिल्डिंग चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 373 रन बनाये। पारी को खास बनाया विराट कोहली ने, जिन्होंने अपना 45वां वनडे शतक पूरा किया। उनके अलावा रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी आतिशी पारी खेली। जीत के लिए श्रीलंका को 374 रनों का विशाल लक्ष्य मिला है। श्रीलंका की ओर कसुन रजिता सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 10 ओवरों में 88 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।
टीम इंडिया ने शानदार शुरुआत की और रोहित शर्मा और शुभमन गिल की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 143 रन जोड़े। टीम इंडिया का पहला विकेट 143 रन से स्कोर पर गिरा, जब शुभमन गिल 70 रन के निजी स्कोर पर शनाका की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। उन्होंने 60 गेंद पर 11 चौकों की मदद से ये रन बनाए। रोहित शर्मा ने भी खुलकर बल्लेबाजी की और 83 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए। इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के जमाए। इस मैच में विराट कोहली पूरे रंग में दिखे और 80 गेंदों में अपना 45वां वनडे शतक पूरा किया। विराट कोहली ने 87 गेंदों में 113 रन बनाये, जिनमें 12 चौके और 1 छक्का शामिल है। टीम इंडिया के दूसरे बल्लेबाजों में श्रेयस अय्यर ने 28 रनों और केएल राहुल ने 39 रनों का योगदान दिया।
इंडिया : प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक।
श्रीलंका : प्लेइंग XI
कुसल मेंडिस (wk), पाथुम निसानका, अविष्का फर्नांडो, धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, दुनिथ वेललाज, कसुन राजिथा, दिलशान मदुशंका।
पिछले साल अक्टूबर के बाद भारत में यह पहला वनडे खेला जा रहा है। भारतीय टीम लंबे समय बाद पूरी ताकत के साथ खेल रही है। हालांकि जसप्रीत बुमराह अभी भी पूरी तरह फिट नहीं हैं। हाल के दिनों में शानदार प्रदर्शन करने वाले सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन को टीम में स्थान नहीं मिला है।