
ICC WC 2022, India vs Bangladesh Match: टी20 विश्व कप 2022 में बुधवार को भारतीय टीम का मुकाबला बांग्लादेश से होना है। भारत के लिए ये मैच काफी अहम है क्योंकि इसमें हार या जीत से उसके सेमीफाइनल में पहुंचने का रास्ता तय होनेवाला है। लेकिन मैच से ज्यादा मौसम उनके रास्ते की रुकावट बनता दिख रहा है। ए़डिलेड में मौसम (Adelaide Weather Report) खराब हो गया है और मंगलवार से ही बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दिन भर ओवल मैदान की पिच को कवर करना पड़ा। टीम इंडिया भी मैदान में प्रैक्टिस के लिए नहीं उतर पाई और उन्हें इंडोर प्रैक्टिस करनी पड़ी। अभी तक जो संभावना जताई जा रही है, उससे भी मैच के धुलने या बाधा पड़ने के संकेत मिल रहे हैं।
#INDvsBAN: Team India trains indoors because of rain in Adelaide. They play Bangladesh tomorrow in a Super 12 encounter. @imabhimahajan#INDVSBAN #T20WORLDCUP #cricketTwitter pic.twitter.com/VRVDVO14hs
— DD News (@DDNewslive) November 1, 2022
मंगलवार को कभी धूप, कभी बारिश की स्थिति रही, लेकिन बुधवार को अच्छी-खासी बारिश होने की आशंका जताई जा रही है। वैसे, भारत और पाकिस्तान के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा था, लेकिन मैच पूरा खेला गया। ऐसे में फिलहाल कुछ कह पाना मुश्किल है।
अगर बारिश की वजह से मैच रद्द होता है तो टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में पहुंचने की राह काफी मुश्किल हो सकती है। चलिए देखते हैं, ग्रुप 2 में फिलहाल किन टीमों के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना है और उसके लिए शर्तें क्या होंगी। -
साउथ अफ़्रीका
दक्षिण अफ्रीका 3 मैचों में पांच अंकों के साथ, अंतिम चार में जगह बनाने के लिए सबसे अच्छी स्थिति में है। इसे पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के साथ मैच खेलना है। अगर इन्होंने नीदरलैंड्स को हरा दिया, तो 7 अंकों के साथ सेमीफ़ाइनल में इनका स्थान लगभग पक्का हो जाएगा। इनका नेट रन रेट भी अच्छा है, जो आगे उनके काम आएगा।
भारत
भारत के 3 मैचों में 4 अंक हैं और उसे बांग्ला देश और जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच खेलना है। दोनों मैचों में जीत से उसके 8 अंक हो जाएंगे। ऐसे में सेमीफाइनल का स्थान लगभग पक्का हो जाएगा। लेकिन बारिश में मैच धुलने की स्थिति में उसे ज्यादा से ज्यादा 7 अंक ही मिलेंगे, जो सेमीफाइनल की राह मुश्किल कर सकते हैं। वहीं, भारत अगर बांग्लादेश से हार गया, तो दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश सेमीफाइनल में पहुंच जाएंगे।
बांग्लादेश
अंकों के मामले में बांग्लादेश और भारत बराबरी (3 मैचों में 4 अंक) पर हैं, लेकिन ख़राब नेट रन रेट की वजह से बांग्लादेश को नुकसान उठाना पड़ सकता है। बांग्ला देश को अपने अगले दो मैच भारत और पाकिस्तान से खेलने हैं। इनमें से कम से कम एक मैच जीतने पर ही उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना बनती है। लेकिन बारिश में एक मैच धुलने पर उसके लिए पाकिस्तान को हराना जरुरी हो जाएगा। ऐसी स्थिति में भारत और बांग्लादेश 7 अंकों के साथ बराबरी पर रहेंगे और फैसला नेट रन रेट से होगा।
पाकिस्तान
पाकिस्तान के 3 मैचों में 2 अंक हैं। साथ ही उसके अगले दो मैच दक्षिण अफ़्रीका और बांग्ला देश के साथ हैं। अपने दोनों मैच जीतकर भी पाकिस्तान 6 अंक ही हासिल कर सकता है। लेकिन अगर भारत एक भी मैच हार गया, तो उसके भी 6 ही अंक होंगे और बांग्लादेश भी पाकिस्तान से हारकर अधिकतम 6 अंक ही हासिल कर पाएगा। ऐसी स्थिति में नेट रन रेट से तय होगा कि भारत, बांग्लादेश और पाकिस्तान में से कौन सी टीम सेमीफाइनल में पहुंचेगी।