
T20 WC 2022, IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम इंडिया का अगला मुकाबला बांग्ला देश से है। यह मैच 2 नवंबर को दोपहर 1.30 बजे शुरू होगा। इस मैच को लेकर भारत पर काफी दबाव होगा, क्योंकि सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया के लिए ये मैच काफी अहम है। दरअसल टीम इंडिया ग्रुप-2 की पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर है, लेकिन उसे सेमीफाइनल की टिकट पक्की करने के लिए सुपर-12 राउंड के अपने आखिरी दोनों मुकाबले जीतने होंगे। फिलहाल, टीम इंडिया के ये मुकाबले बांग्लादेश और जिम्बाब्वे से है। इन्हें आसान टीमें माना जा रहा है लेकिन बांग्लादेश कुछ अलग करने के मूड में दिख रहा है।
मैच से ठीक पहले बांग्लादेश के कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बयान देकर सबको चौंका दिया है। एक ओर जहां सभी टीमें टी20 वर्ल्ड कप जीतने की कोशिश कर रही हैं, वहीं बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने कहा है कि उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने नहीं आई है। शाकिब अल हसन ने मीडिया के सामने कहा कि टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने आई है, हमारी टीम नहीं। ऐसे में बांग्लादेश अगर भारत को हरा देगा तो ये एक उलटफेर होगा। इस बयान से साफ है कि बांग्ला देश की टीम हार-जीत से बेफिक्र होकर मैदान में उतरेगी, जबकि टीम इंडिया के ऊपर मैच जीतने का दबाव होगा। ऐसे में बांग्ला देश की टीम किसी बड़े उलटफेर को अंजान दे सकती है।
बांग्लादेश की टीम सुपर-12 राउंड में तीन में से दो मैच जीत चुकी है और ग्रुप 2 में वो तीसरे स्थान पर है। हालांकि उसका नेट रन रेट-1.533 है। साउथ अफ्रीका से हार के बाद बांग्लादेश ने नीदरलैंड्स और जिम्बाब्वे को मात दी। वहीं टीम इंडिया अब तक तीन मैच खेल चुकी है और ग्रुप 2 में दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के खिलाफ भारतीय टीम को जीत हासिल हुई, वहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसे हार का सामना करना पड़ा।
