Afghanistan: तालिबान की छात्राओं पर सख्ती, विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में नहीं हो सकेगी शामिल
Afghanistan news तालिबान द्वारा अफगान लड़कियों के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद कई मानवीय संगठन इस आदेश का विरोध
By Sandeep Chourey
Edited By: Sandeep Chourey
Publish Date: Sun, 29 Jan 2023 09:46:21 AM (IST)
Updated Date: Sun, 29 Jan 2023 09:57:56 AM (IST)

Afghanistan news । अफगानिस्तान में तालिबान सरकार ने अपने एक नए आदेश के तहत महिला छात्राओं को विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा में बैठने से प्रतिबंधित कर दिया है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान के विश्वविद्यालयों में अगले माह से प्रवेश परीक्षाएं होने वाली है। तालिबान के उच्च शिक्षा मंत्रालय ने विश्वविद्यालयों को एक नोटिस भेजा है, जिसमें कहा गया है कि अगली सूचना तक लड़कियां परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर सकती हैं। तालिबान के इस आदेश के बाद 1402 विश्वविद्यालय में लड़कियों के प्रवेश पर बैन लग गया है।
अफगानिस्तान के स्थानीय मीडिया TOLOnews ने बताया कि तालिबान सरकार के इस फैसले के बाद कार्यवाहक सरकार ने महिलाओं को गैर-सरकारी संगठनों में काम करने से रोक दिया, जिससे राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर काफी नाराजगी है। तालिबान द्वारा अफगान लड़कियों के लिए विश्वविद्यालय शिक्षा पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगाने के आदेश के बाद कई मानवीय संगठन इस आदेश का विरोध कर रहे हैं। एजुकेशन कैनॉट वेट (ECW) ने तालिबान अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे अफगान महिलाओं की विश्वविद्यालय शिक्षा को निलंबित करने के अपने फैसले को रद्द करें।
गौरतलब है कि इससे पहले इस्लामिक सहयोग संगठन ने इस महीने की शुरुआत में अफगान कार्यवाहक सरकार के गैर-सरकारी संगठनों में शिक्षा और कामकाजी महिलाओं की पहुंच को प्रतिबंधित करने के फैसले पर चर्चा करने के लिए मुलाकात की थी। इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) सहित कई इस्लामिक देशों और संगठनों ने इस्लामी कानून के उल्लंघन के रूप में काम और शिक्षा तक महिलाओं और लड़कियों की पहुंच पर प्रतिबंध की निंदा की है।