ऐसा भारत में संभवत: पहली बार हुआ होगा जब किसी कंपनी की एक महीने की ट्रैक्टर की बिक्री सबसे बड़ी कार और एसयूवी निर्माता कंपनी की उस महीने की बिक्री से ज्यादा रही है। Mahindra & Mahindra (M&M) ने मई में भारत में 24017 ट्रैक्टर बेचे जबकि इसी अवधि के दौरान Maruti Suzuki 13865 कार/एसयूवी ही बिक्री ही कर पाया। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए लागू किए गए देशव्यापी लॉकडाउन की वजह से ऑटो कंपनियों की बिक्री पर जबर्दस्त असर पड़ा। खेती के लिए लॉकडाउन में ढील दिए जाने से इस दौरान ट्रैक्टरों की बिक्री में उछाल आया।
Mahindra & Mahindra घरेलू मार्केट में 40 प्रतिशत से ज्यादा की हिस्सेदारी के साथ देश की सबसे बड़ी ट्रैक्टर निर्माता कंपनी है, जबकि Maruti Suzuki 51 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ सबसे बड़ी यात्री गाड़ियों की निर्माता कंपनी है। मई महीने में महिंद्रा एंड महिंद्रा ने 24017 ट्रैक्टर बेचे जबकि मारुति सुजुकी इस दौरान 13865 यूनिट ही बेच पाया। मारुति सुजुकी ने वैसे तो इस महीने के दौरान कुल 18539 यूनिट बेचे लेकिन उसने घरेलू मार्केट में 13865 यूनिट बेचे। उसने 23 यूनिट TKM को सप्लाय किए जबकि शेष यूनिट विदेशों में बेचे।
ट्रैक्टर कंपनी सोनालिका समूह ने मई महीने में 9177 ट्रैक्टर बेचे, उसकी बिक्री में 18.6 प्रतिशत उछाल आया। इस कंपनी ने पिछले साल मई महीने में 7737 ट्रैक्टर बेचे थे। M&M की ट्रैक्टर बिक्री में पिछले साल इसी महीने की तुलना में दो प्रतिशत का इजाफा हुआ।
महिंद्रा एंड महिंद्रा के कृषि उपकरण इकाई के अध्यक्ष हेमंत सिक्का ने कहा कि लॉकडाउन के कृषि क्षेत्र के लिए छूट देने की वजह से मई महीने में ट्रैक्टर की बिक्री में सुधार हुआ। सोनालिका समूह के कार्यकारी निदेशक रमन मित्तल ने कहा कि कंपनी अपने चैनल भादीगारों, ग्राहकों और समुदाय के साथ गठबंधन को बढ़ाने के लिए किए गए उपायों के कारण चुनौतीपूर्ण स्थिति के बावजूद विकास करने में सफल रही है।