एजेंसी, नई दिल्ली (Budget 2025-26 LIVE Updates)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को देश का आम बजट पेश कर दिया। बजट से सभी वर्गों को बड़ी उम्मीदें रहीं। सबसे बड़ी घोषणा मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा के लिए रही।
अब 12 लाख रुपए तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। वरिष्ठ नागरिकों के लिए भी टैक्स में कुछ छूट दी गई है। इसके अलावा किसानों, युवाओं, रोजगार और एमएसएमई के लिए भी बड़े एलान किए गए हैं।
6 जीवन रक्षक दवाएं, कैंसर दवाएं, मेडिकल उपकरण, लिथियम बैटरी, चमड़े के जूते, एलसीडी-एलईडी टीवी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रिक कारें, मोबाइल फोन, मोबाइल बैटरी, कपड़े
इशसे पहले सुबह 10 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुआ। बैठक में बजट को अनुमति प्रदान की गई। इसके बाद वित्त मंत्री राष्ट्रपति भवन गईं। यहां से संसद भवन आकर सुबह 11 बजे बजट भाषण शुरू किया।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जिस साड़ी को पहनकर बजट पेश कर रही हैं, वह बहुत खास है। यह साड़ी मधुबनी कला और पद्म अवार्ड दुलरी देवी का कौशल है।
दुलारी देवी को 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया था। वित्त मंत्री ने पिछले दिनों बिहार के मधुबनी में मिथिला आर्ट इंस्टीट्यूट का दौरा किया था, तब उनकी मुलाकात दुलारी देवी से हुई थी। दोनों के बीच बिहार में मधुबनी कला पर विचारों का सौहार्दपूर्ण आदान -प्रदान हुआ था। दुलारी देवी ने यह साड़ी गिफ्ट की थी और वित्त मंत्री से बजट वाले दिन इसे पहनने का अनुरोध किया था।
यहां भी क्लिक करें - बजट भाषण… हर ऐलान का आपकी जेब पर पड़ेगा असर
सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस के दामों की समीक्षा करती है। ताजा खबर यह है कि 1 फरवरी से कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) के दामों में 7 रुपए की कमी की गई है। घरेलू सिलेंडर के दाम यथावत रखे गए हैं।