एजेंसी, नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश कर दिया। सबसे बड़ी घोषणा नौकरीपेशा लोगों के लिए रही कि अब 12 लाख रुपए की आय तक कोई टैक्स नहीं देना होगा। टैक्स के मोर्चे पर सीनियर सिटीजन के लिए भी घोषणा की गई है।
इसके अलावा रोजगार बढ़ाने के उपाय भी बजट भाषण की बड़ी बात रही। किसानों के लिए क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाई गई है। एमएसएमई को भी अब 10 करोड़ रुपए तक का लोन मिल सकेगा। सेहत के मोर्चे पर बड़ा एलान यह है कि हर सरकारी अस्पताल में कैंसर सेंटर बनेगा।
मध्यम वर्ग के लिए बड़ी सौग़ात..! आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी एवं सशक्त नेतृत्व में केंद्रीय बजट 2025-26 के तहत मध्यम वर्ग को बड़ी राहत देते हुए ₹12 लाख की आय को कर मुक्त करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। निश्चित तौर पर इस जनकल्याणकारी निर्णय से मध्यम वर्ग सहित देश का जन-जन लाभान्वित होगा। यह फ़ैसला न केवल आर्थिक विकास को प्रोत्साहित करेगा, बल्कि लोगों की जीवनशैली में भी सकारात्मक बदलाव लाएगा। इस युगांतकारी निर्णय के लिए आभार-अभिनंदन यशस्वी प्रधानमंत्री जी… - पुष्कर धामी, मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
बजट भाषण के दौरान शेयर बाजार में लगातार गिरावट देखने को मिली। बजट खत्म होने के बाद भी सेंसेक्स 190 अंक नीचे था। हालांकि जानकारों का कहना है कि सिटीजन फर्स्ट बजट है, इसलिए थोड़ी देर में करेक्शन आ जाएगा।
बजट भाषण के बाद भाजपा प्रवक्ता गौरभ वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस की बोलती बंद हो गई है। यह आम आदमी का बजट है। नौकरीपेशा और वेतन भोगी का बजट है। यह लोगों की आय बढ़ाने वाला बजट है। इससे लोगों की जेब में पैसा जाएगा, वो पैसा मार्केट में आएगा। इससे देश की अर्थव्यवस्था बढ़ेगी।
वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स में छूट पर बड़ा एलान किया। अब 12 लाख रुपए तक कोई इनकम टैक्स नहीं लगेगा। पहले यह लिमिट 7 लाख थी। इसकी घोषणा होते ही संसद में मोदी-मोदी के नारे लगे। नौकरीपेशा के लिए यह बहुत बड़ी घोषणा है।
वित्त मंत्री ने इनकम टैक्स पर बड़ा एलान करते हुए कहा कि अगले हफ्ते नया इनकम टैक्स बिल लाया जाएगा। इससे करदाताओं को सुविधा होगी। विस्तार से जानने के लिए यहां क्लिक करें
देश भर के 07 करोड़ से अधिक कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्य पालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लघु अवधि ऋण दिया जाता है। नई योजना के तहत ऋण सीमा 03 लाख रुपए से बढ़कर 05 लाख रुपए हो गई है। - निर्मला सीतारमण, बजट भाषण में
🔸देश भर के 07 करोड़ से अधिक कृषकों, पशुपालकों एवं मत्स्यपालकों को किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से लघु अवधि ऋण दिया जाता है।
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
🔸नई योजना के तहत ऋण सीमा 03 लाख रुपए से बढ़कर 05 लाख रुपए हो गई है।
- केन्द्रीय मंत्री@nsitharaman#UnionBudget2025 pic.twitter.com/ulBrwoqsMa
वित्त मंत्री ने कहा, मौजूदा योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से, यह कार्यक्रम निम्न उत्पादकता, मध्य स्तर की फसल घनत्व और औसत से कम ऋण मानकों वाले 100 जिलों को कवर करेगा।
पीएम धन-धान्य कृषि योजना 🍀
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) February 1, 2025
मौजूदा योजनाओं के अभिसरण के माध्यम से, यह कार्यक्रम निम्न उत्पादकता, मध्य स्तर की फसल घनत्व और औसत से कम ऋण मानकों वाले 100 जिलों को कवर करेगा
- केन्द्रीय मंत्री @nsitharaman#UnionBudget2025 #ViksitBharatBudget2025 #Budget2025 pic.twitter.com/yaKZMIVc0r
India's aspirations for a #ViksitBharat inspire us & the transformative work done by the government guides us to march forward resolutely
— PIB India (@PIB_India) February 1, 2025
-Union Finance Minister @nsitharaman#UnionBudget2025 #BudgetForViksitBharat pic.twitter.com/7SZ0qnIxBx
लोकसभा में हंगामे के बीच वित्त मंत्री का बजट भाषण जारी है। देखिए लाइव वीडियो
केंद्रीय कैबिनेट ने बजट को मंजूरी दे दी है। अब इसे लोकसभा में पेश किया जाएगा। बजट भाषण शुरू होने में 30 मिनट से भी कम के वक्त बचा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक जारी है। यहां बजट को अनुमति दी जाएगी, जिसके बाद वित्त मंत्री इसे लोकसभा में पेश करेंगी।
सोनिया गांधी के दामाद और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा ने बजट से पहले कहा, ‘हमें सरकार से बहुत कम उम्मीदें हैं। मैं चाहूंगा कि निर्मला सीतारमन लोगों के बीच रहें और लोगों की बात सुनें। सबसे बड़ा मुद्दा लंबे मुद्रास्फीति है। इतनी परेशानी, बेरोजगारी है ... कुंभ चल रहा है, लेकिन ट्रेनों, उड़ानों का किराया भी बढ़ गया है। , सभी को एकजुट होना चाहिए और बजट देश और लोगों के हित में होना चाहिए।’
#WATCH | Delhi: On #UnionBudget2025, Businessman Robert Vadra says, "We have very little expectations from the government. I would like Nirmala Sitharaman to be among the people, listen to people and the biggest issue has been inflation for a long time and people are in so much… pic.twitter.com/icar282e0k
— ANI (@ANI) February 1, 2025
बजट के साथ बहुत सारी उम्मीदें हैं। इस बजट में किसानों, युवाओं, महिलाओं, आम आदमी और वेतनभोगी कर्मचारियों पर बहुत ध्यान केंद्रित किया जाएगा। - शीतल कालरो, उप महानिदेशक, आईएमसी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री
#WATCH | #UnionBudget2025 | Mumbai: Sheetal Kalro, Deputy Director General, IMC Chamber of Commerce and Industry says, "There are a lot of expectations with the Budget. This Budget will have a lot of focus on farmers, youth, women, common man and salaried employees...Government… pic.twitter.com/glIwWRzEpT
— ANI (@ANI) February 1, 2025
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने राष्ट्रपति भवन में द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
#WATCH | Delhi | Union Finance Minister Nirmala Sitharaman and MoS Finance Pankaj Chaudhary meet President Droupadi Murmu at the Rashtrapati Bhavan
— ANI (@ANI) February 1, 2025
Union Finance Minister Nirmala Sitharaman will present #UnionBudget2025, today in Lok Sabha pic.twitter.com/ZSbZQyd2GE
वित्त मंत्री ने राष्ट्रपति भवन पहुंचकर महामहीम को बजट की प्रति भेंट कर दी है।
बजट लाइव वीडियो
लोकसभा में बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री निर्मली सीतारमण परंपरा का निर्वाह करते हुए राष्ट्रपति भवन पहुंचीं। यहां राष्ट्रपति को बजट की कॉपी भेंट करेंगी।