Gold Loan: सोने के आभूषण पर अब 90 फीसदी तक लोन मिलेगा, जानिए नए नियम
Gold Loan: गोल्ड लोन आसानी से उपलब्ध है। इसमें बहुत कम कागजी कार्रवाई होती है। जानिए पूरी प्रोसेस
By Arvind Dubey
Edited By: Arvind Dubey
Publish Date: Thu, 06 Aug 2020 12:50:55 PM (IST)
Updated Date: Thu, 06 Aug 2020 12:50:55 PM (IST)

Gold Loan: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने मौद्रिक नीति की समीक्षा में नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन गोल्ड और आभूषण पर मिलने वाले लोन को 90 फीसदी तक बढ़ा दिया। यानी अब गोल्ड या आभूषण की कीमत के 90 फीसदी के बराबर लोन मिल सकेगा। यह छोटे दुकानदारों और आम लोगों के लिए भी राहत भरी खबर है, क्योंकि कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण लोगों को कैश की किल्लत से जुझना पड़ रहा है। जिन लोगों के घर में सोना या सोने के आभूषण हैं, वे आसानी से बैंकों या गोल्ड लोन वाली कंपनियों से ज्यादा कर्ज ले सकते हैं।
How to Get Gold Loan: कोरोना काल में बड़ा सहारा
कोरोना महामारी के मुश्किल समय में गोल्ड लोन का बड़ा सहारा साबित हो रहा है। गोल्ड लोन आसानी से उपलब्ध है। इसमें बहुत कम कागजी कार्रवाई होती है। यानी बहुत सारे डाक्युमेंट्स नहीं देने होते हैं। इस तरह के लोन में ब्याद दर और प्रोसेसिंग फीस भी बहुत कम है। गोल्ड लोन लेने के लिए अपने नजदीक की या अपने बैंक की गोल्ड लोन ब्रांच पर जाएं। साथ में सोने के आभूषणण या बिस्किट या सिक्के ले जाएं, जिन्हें देकर लोन लेना चाहते हैं। साथ में अपनी पहचान के लिए दस्तावेज जरूर ले जाएं। इसके बाद बैंक सोने की कीमत निकालता है और लोन देता है। अभी इस लोन पर 7.50% से 12% तक ब्याज लिया जा रहा है। कुछ बैंक घर बैठे भी लोन देने की सुविधा मुहैया करवा रहे हैं।