Investment in PPF बिजनेस डेस्क, इंदौर। आप नौकरीपेशा हैं तो आपको प्रोविडेंट फंड के बारे में मालूम ही होगा। नौकरीपेशा की हर महीने की सैलरी का एक हिस्सा पीएफ में कटता है, जो उसकी सेविंग होती है। इसी तरह पब्लिक प्रोविडेंट फंड (पीपीएफ) फंड होता है। इसमें कोई भी निवेश कर सकता है।
पीपीएफ में निवेश करना इन दिनों लोगों की पहली पसंद बनता जा रहा है। इसमें आयकर में छूट के साथ ही रिटर्न भी काफी अच्छा मिलता है। पीपीएफ में निवेश करना आपके लिए लाभदायक है। इसमें अच्छे रिटर्न के साथ ही आयकर में भी छूट मिलता है।
पीपीएफ जीरो रिस्क वाली सेविंग स्कीम है। इसमें 7.1 प्रतिशत ब्याज मिलता है। इसमें आप केवल 500 रुपये के निवेश से ही खाता खुलवा सकते हैं। साथ ही अधिकतम 1.5 लाख तक का निवेश किया जा सकता है।
पीपीएफ अकाउंट का लॉकिंग पीरियड 15 वर्षों का होता है। यानी 15 वर्षों तक आप पैसा नहीं निकाल सकते। इसके बाद आप इसे पांच-पांच वर्षों के लिए बढ़ा सकते हैं। यानी 25 वर्षों तक सेविंग कर सकते हैं।
इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि आप हर महीने 12 हजार 500 रुपये निवेश करते हैं तो आपको राशि मैच्योर होने के बाद एक करोड़ रुपये मिलेंगे। अगर आप 10 हजार रुपये जमा करते है तो आपको 80 लाख रुपये मिलेंगे। पीपीएफ अकाउंट आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में खोल सकते हैं।