बिजनेस डेस्क, इंदौर IRCTC। रेल भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ कही जाती है। रोजाना लाखों लोग रेलवे के जरिए सफर करते हैं। यात्रा की सुविधा के लिहाज से रेल बहुत ही अच्छा माध्यम मानी जाती है। रेलवे विभाग यात्रियों को कई सुविधा भी देता है, जिसमें ऐसी ही एक सुविधा का नाम ‘रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी’ है। जिसमें सिर्फ 45 पैसे खर्च करने पर ही आपको इंश्योरेंस पॉलिसी मिल जाती है।
दरअसल, रेल यात्रा के दौरान होने वाले हादसों को देखते हुए रेलवे द्वारा ट्रैवल इंश्योरेंस पॉलिसी चलाई जाती है। जिसके तहत यात्रा के दौरान हादसे में यात्री की मौत होने पर मृतक के परिजनों को बीमा राशि दी जाती है। साथ ही विकलांगता होने और घायल होने पर भी बीमा कवर मिलता है।
यात्री को यह सुविधा ट्रेन टिकट बुक करने के दौरान मिलती है। इस दौरान यात्रियों से टिकट की राशि के साथ ही 45 पैसे की प्रीमियम भी ली जाती है। जिसमें यात्रियों को 10 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाता है।
यदि यात्रा के दौरान ट्रेन हादसे में बीमा कवर लेने वाले व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है, तो उसके परिवार को 10 लाख रुपएये तक का बीमा कवर मिलता है। साथ ही दुर्घटना में घायल व्यक्ति को इलाज का खर्च और विकलांगता होने पर राशि दी जाती है।
ऑनलाइन टिकट बुक करने के दौरान आपको इंश्योरेंस पॉलिसी का ऑप्शन मिलता है। इंश्योरेंस होने के बाद आपको ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर लिंक मिलेगी, जिसमें आपको नॉमिनी की डिटेल देना होती है।
ऐसे यात्री जो ऑफलाइन या काउंटर से टिकट बुक करते हैं, उन्हें इस इंश्योरेंस पॉलिसी का लाभ नहीं मिलता। इसके साथ ही जनरल कोच में सफर करने वाले यात्री भी इस बीमा पॉलिसी में कवर नहीं होते।