PM Kisan Yojana 17th Installment बिजनेस डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वाराणसी से पीएम किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे। सिंगल क्लिक के जरिए 9.3 करोड़ किसानों के बैंक खाते में दो-दो हजार रुपये डाले जाएंगे। लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार किसानों को यह राशि ट्रांसफर की जाएगी। इससे पहले 28 फरवरी को सम्मान निधि की राशि डाली गई थी।
प्रधानमंत्री मोदी ने साल 2019 में पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत किसानों को प्रतिवर्ष तीन अलग-अलग किश्तों में 6 हजार रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं। पहली किस्त अप्रैल से जुलाई के बीच, दूसरी किस्त अगस्त से नवंबर और तीसरी किस्त दिसंबर से मार्च के बीच किसानों के खाते में डाली जाती है। योजना का लाभ लेने के लिए पात्र किसान कॉमन सर्विस सेंटर के जरिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।
गौरतलब है कि जब योजना की शुरुआत हुई थी, तब सिर्फ छोटे और सीमांत किसानों को ही योजना के तहत राशि दी जाती थी। वे किसान इस योजना का लाभ लेने के पात्र थे, जिनके पास दो हेक्टेयर तक संयुक्त जमीन है। वहीं, 2019 में योजना को रिवाइज कर सभी किसानों के लिए एक्सटेंड किया गया।